Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Nagkesar Ke Upay : मनचाहा फल पाने के लिए करें नागकेसर का उपाय,धन आगमन  तेजी से होगा

Nagkesar Ke Upay : मनचाहा फल पाने के लिए करें नागकेसर का उपाय,धन आगमन  तेजी से होगा

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nagkesar Ke Upay : प्रकृति में पाए जाने वाले कुछ वनस्पतियों को ज्योतिषीय उपचार में उपाय के लिए प्रयोग किया जाता है। जीवन में सफलता की राह में आने वाले रोड़े को दूर करने के लिए ज्योतिष शास्त्र में कुछ अचूक वनस्पतियों और कुछ पुष्षों को उपाय के रूप में प्रयोग किया जाता है। आइये जानते है  नागकेसर के बारे में जो आपके जीवन में सभी प्रकार की आर्थिक समस्याओं को दूर कर देते है। नागकेसर के टोटके जीवन में पैसों की तंगी नहीं होने देते हैं।

पढ़ें :- Astro Tips For Money :  रुका हुआ पैसा वापस पाने के लिए करें ये उपाय , फंसा हुआ पैसा वापस मिल जाता है

1.आर्थिक संकट से निजात पाने के लिए नागकेसर के बीज और 5 सिक्के लें। शुक्रवार के दिन शुभ मुहूर्त में इनकी पूजा करें और लाल कपड़े में लपेटकर तिजोरी या धन स्थान पर रख दें। कुछ ही दिनों में धन आगमन  तेजी से बढ़ने लगेगा।

2.अगर आप अपने दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ाना चाहते हैं तो  नागकेसर का एक फूल लेकर आएं। उस फूल पर एक बूंद शहद लगाएं। उसके बाद नागकेसर के फूल को देवी दुर्गा को अर्पित कर दें और देवी मां से अपने दाम्पत्य जीवन में प्यार बढ़ाने के लिए और अपने हमसफर का साथ हमेशा बनाये रखने के लिये प्रार्थना करें। ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन में प्यार बढ़ेगा और जिन्दगी में हमसफर का साथ हमेशा बना रहेगा।

3.गुरुवार के दिन नागकेसर के बीज, हल्दी की गांठ, सिक्का, तांबे का टुकड़ा, अक्षत यानी कि चावल एक पीले कपड़े में बांधकर अलमारी में रख दें। धन हानि रुक जाएगी।

 

पढ़ें :- Astro Tips for Money : कच्ची हल्दी की जड़ घर में खुशहाली की चाबी है , नये आर्थिक स्रोत बनने लगेंगे

 

 

Advertisement