Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. मनोरंजन
  3. Kumkum Bhagya की फेम नैना सिंह की मां नहीं रही इस दुनिया में

Kumkum Bhagya की फेम नैना सिंह की मां नहीं रही इस दुनिया में

By प्रिया सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। Zee टीवी पर प्रसारित होने वाली सीरियल Kumkum Bhagya की फेम नैना सिंह के लिए साल 2022 बुरी खबर लेकर आया है। एक्ट्रेस की मां अब इस दुनिया में नहीं हैं। इस बात की जानकारी खुद नैना सिंह ने अपने Instagram पर दिया है और साथ ही मां के साथ कुछ तस्वीरों भी शेयर की ही है।

पढ़ें :- Monalisa ने शॉर्ट ड्रेस में शेयर की बेहद हॉट फोटो, फैन दे दिए गजब रिएक्शन
पढ़ें :- मिया खलीफा से हुई उर्फी जावेद से तुलना, भड़क कर एक्ट्रेस बोली- कोई मुझे गाली दे ...

गौरतलब है कि नैना सिंह ने Instagram पर अपनी मां के साथ की कई तस्वीरों को शेयर करते हुए एक लम्बा चौड़ा पोस्ट भी लिखा है जिसे पढ़कर कोई भी इमोशनल हो जाएगा।

उन्होंने लिखा कि माँ..कृपया वापस आ जाओ।मेरा दिमाग सुन्न है, दिल रो रहा है और मेरी आंखें थकी हुई हैं। इस बिंदु पर मैं जो महसूस कर रहा हूं, मुझे नहीं लगता कि इसे शब्दों में बयां किया जा सकता है। जरूरत पड़ने पर मैं किसके कंधे पर रोऊंगी? जब कोई खबर होगी तो मैं सबसे पहले किसे खुशखबरी दूंगा? मेरे दिल के इस खालीपन को कोई नहीं भर सकता। लेकिन मैं आपको दूसरी तरफ देखूंगा माँ और हम फिर से सभी अच्छी और बुरी बातें कर सकते हैं और आप चाहें तो मुझे थोड़ा डांट भी सकते हैं।

Advertisement