Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. नम्रता शिरोडकर की बेटी ने 12 साल की उम्र में अपनी पहली भारी भरकम सैलरी कर दी दान

नम्रता शिरोडकर की बेटी ने 12 साल की उम्र में अपनी पहली भारी भरकम सैलरी कर दी दान

By Sudha 
Updated Date

मुंबई। फिल्मी दुनिया में सब जायज है यहां हमेशा चौकाने वाली बात आती रहती हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की बेटी करे तो यह अभिनेत्री ने 12 साल की उम्र में ही अपनी पहली भारी भरकम सैलरी दान कर दिया था। यह तो हैरान करदेने वाली बात है। जी हां यह बात बिल्कुल सच है। इन दिनों अपनी परी  सितारा का जन्मदिन मनाने के लिए परिवार श्रीलंका की यात्रा पर गया है।

पढ़ें :- माउंट फोर्ट इंटर कॉलेज में कक्षा 6 के बच्चे की हार्ट अटैक से मौत!

बताते चले कि महेश बाबू और नम्रता शिरोडकर की शादी फरवरी 2005 में हुई थी। उनके दो बच्चे है एक बेटी एक बेटा उनके बेटे गौतम का जन्म 2006 में और बेटी सितारा का जन्म 2012 में हुआ। महेश बाबू को अगली बार राजामौली की फिल्म SSMB29 में देखा जाएगा। इस फिल्म में पृथ्वीराज सुकुमारन, प्रियंका चोपड़ा और आर. माधवन भी नजर आएंगे। बताते चले कि अभिनेत्री नम्रता शिरोडकर की बेटी ने अपनी 1 करोड़ की पहली सैलरी दान में दे दिया है। ​हम बात कर रहें हैं। टाइम्स स्क्वायर की ब्रांड एंबेसडर सितारा घट्टमनेनी की इस बाल कलाकार ने इतना बड़ा कारनामा कर डाला जिससे बड़े उम्र के लोग करने में 10 बार सोचते हैं।

Advertisement