Nandigram Violent Clash: पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में भाजपा (BJP) और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प की खबरें सामने आयीं हैं, जिसमें भाजपा की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई है, जबकि भाजपा के 7 कार्यकर्ता घायल बताए जा रहे हैं।
पढ़ें :- भारत ने द. अफ्रीका को नौ विकेट से हराकर जीती सीरीज, यशस्वी ने जमाया शतक, कोहली-रोहित का पचासा
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह घटना बुधवार 22 मई देर रात की बतायी जा रही है, जब नंदीग्राम के सोनाचूड़ा में भाजपा (BJP) और टीएमसी (TMC) कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। आरोप है कि भाजपा कार्यकर्ताओं पर टीएमसी के लोगों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। इस झड़प में भाजपा की महिला कार्यकर्ता राखीबाला आड़ी की मौत हो गयी। वहीं, हमले के विरोध में भाजपा ने रोड बंद कर प्रदर्शन किया।
भाजपा नेता रथिन माइती ने कहा कि एक धर्म विशेष के लोगों से सोनाचूड़ा इलाके में हिन्दू परिवारों पर हमला कराया गया, इसलिए हम पथ अवरोध कर रहे हैं। अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) ने यहां आकर उकसावे वाली बातें कहीं। इसी के बाद यह हमला हुआ है। हालांकि, टीएमसी ने भाजपा के आरोपों को खारिज किया है। टीएमसी नेता शेख सूफियान ने कहा कि यह भाजपा का आपसी कलह है। इससे टीएमसी का कुछ लेना देना नहीं है।