नई दिल्ली। हिन्दु महापंचायत में भड़काऊ बयान देने के मामले में जमानत पर बाहर चल रहे नरसिंहानंद सरस्वती ने एक बार फिर जहर उगला है। राजधानी दिल्ली के बुराड़ी मैदान में रविवार को हुई हिन्दू महापंचायत में डासना देवी मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने कहा कि अगर हिन्दुओं को अपना अस्तित्व बचाना है तो उन्हें हथियार उठाना होगा।
पढ़ें :- Lucknow News: लखनऊ में बढ़ी कक्षा 8 तक के स्कूलों की छुट्टियां, जाने अब कब खुलेंगे स्कूल
इतना ही नहीं, मुसलमानों के खिलाफ विवादित और अभद्र टिप्पणी करने के लिए प्रसिद्ध नरसिंहानंद ने अपनी टिप्पणी से यह कहकर एक और विवाद खड़ा कर दिया कि अगर कोई मुस्लिम भारत का प्रधानमंत्री बना तो 20 साल में 50 प्रतिशत हिंदू धर्म परिवर्तन कर लेंगे।
नरसिंहानंद ने कहा कि मैंने लंबे समय से हिंदुओं को अपनी मांगों को पूरा करने के लिए भीख मांगते देखा है, लेकिन मैंने किसी हिंदू की एक भी मांग पूरी होते नहीं देखी। राम जन्मभूमि हमें भीख मांगने से नहीं कोर्ट के दखल से मिली है, इसलिए भिखारी बनना बंद करो। इस महापंचायत का आयोजन यहां बुराड़ी मैदान में ‘सेव इंडिया फाउंडेशन’ के प्रीत सिंह द्वारा किया गया।
हालांकि, दिल्ली प्रशासन ने इस आयोजन की अनुमति नहीं दी थी। नरसिंहानंद अतीत में भी विवादित बयानबाजी के मामलों में शामिल रहे हैं। पिछले साल 17 से 19 दिसंबर के बीच हरिद्वार में आयोजित धर्म संसद में भी मुसलमानों के खिलाफ अत्यधिक भड़काऊ भाषण देने के लिए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। नरसिंहानंद हरिद्वार में विवादित बयान से जुड़े मामले में जमानत पर हैं।