Nariyal Ke Totke: सनातन धर्म में वैशाख के महीने को बहुत पुनीत माना जाता है। ये माह भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी को समर्पित है। इस माह में तुलसी पत्र से श्री विष्णु के माधव स्वरूप की पूजा करने को बहुत फलित माना गया है। शास्त्रों में इस दौरान किए जाने वाले बहुत-से यम-नियम आदि का जिक्र भी किया गया है।शास्त्रों के अनुसार अगर आप इस महीने में नारियल से जुड़े टोटके करते हैं तो यह आपके लिए काफी लाभकारी सिद्ध होते हैं। नारियल को श्रीफल कहा जाता है। माता लक्ष्मी को नारियल बेहद प्रिय है। हिंदू धर्म में समस्त शुभ कार्यों में नारियल का उपयोग किया जाता है। आइये जानते है नारियल के टोटके के बारे में।
पढ़ें :- मंगलवार को करते हैं भगवान हनुमान जी की पूजा और व्रत, तो जरुर पता होनी चाहिए ये बातें
आर्थिक तंगी से छुटकारा पाने के लिए
1.शुक्रवार के दिन प्रात: स्नान के बाद लाल वस्त्र धारण करें। और माता लक्ष्मी की पूजा करें। इसके बाद उन्हें जटा वाला नारियल, कमल का फूल, सफेद कपड़ा, दही और सफेद मिठाई अर्पित करें। इसके बाद पूजा में चढ़ाए गए नारियल को नए लाल रंग के कपड़े में लपेट कर ऐसे स्थान पर रख दें जहां पर किसी की नजर न पड़े। ऐसा करने से धन संबंधित समस्याएं दूर हो जाएंगी।
2.अगर आप या परिवार का कोई सदस्य कोई रोग से परेशान है या फिर अचानक से संकट आ गया है तो एक पानीदार नारियल को मंगलवार या शनिवार के दिन अपने ऊपर से 21 बार वारकर किसी धार्मिक स्थान की आग में डाल दें।
3.कई दिनों से नाराज चल रहे पार्टनर को मनाने के लिए नारियल और कपूर पीसकर उसमें थोड़ा शहद मिलाकर रख लें और रोजाना इसका तिलक लगाएं। ऐसा करने से प्रेमी,प्रेमिका कभी भी एक दूसरे को छोड़कर नहीं जाते और दोनों के बीच प्रेम व्यवहार बना रहता है।