Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Love Jihad : कथावाचक प्रदीप मिश्रा की दो टूक, बोले- 10 रुपये की चाऊमिन और बाइक स्टंट से न बहकें बेटियां, माता-पिता को दें कन्यादान का मौका

Love Jihad : कथावाचक प्रदीप मिश्रा की दो टूक, बोले- 10 रुपये की चाऊमिन और बाइक स्टंट से न बहकें बेटियां, माता-पिता को दें कन्यादान का मौका

By संतोष सिंह 
Updated Date

जयपुर। कथावाचक प्रदीप मिश्रा (Narrator Pradeep Mishra) जयपुर के विद्याधर नगर में चल रही शिवमहापुराण कथा (Shiva Mahapuran Katha) के चौथे दिन पर लव जिहाद पर एक बयान दिया है। उन्होंने अपने बयान से लड़कियों को आगाह करने की कोशिश की है। पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवमहापुराण कथा (Shiva Mahapuran Katha)  के चौथे दिन ऐसा तूफान मचाया कि पूरा पंडाल तालियों और जयकारों से गूंज उठा। अपनी बेबाक शैली और रोचक अंदाज के लिए मशहूर प्रदीप मिश्रा (Pradeep Mishra) ने लव जिहाद (Love Jihad), बेटियों की सुरक्षा, शिक्षा और यहां तक कि पाकिस्तान से बदले जैसे मुद्दों पर खुलकर बोले।

पढ़ें :- क्लीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए आर्मी ने फ्यूल सप्लाई चेन में बायो- डीजल को किया शामिल, जनरल पुष्पेंद्र पाल सिंह ने दिखाई हरी झंडी

उन्होंने कहा कि मोटरसाइकिल सुधारने वाले अपनी बॉडी दिखाकर, 10 रुपए की चाउमीन खिलाकर तुम्हें फंसाने की कोशिश करेंगे। प्रदीप मिश्रा की इस अपील का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

पढ़ें :- Research Report : पुरुषों की घट रही है प्रजनन क्षमता, इन कारणों से बढ़ रही है समस्या

60-60 रुपए का दो-चार बार मोबाइल रिचार्ज करवाया

प्रदीप मिश्रा ने लव जिहाद (Love Jihad) से लड़कियों को सावधान रहने की अपील की। उन्होंने कहा,कि बेटियों, सावधान रहना। ये मोटरसाइकिल सुधारने वाले, दूसरों का पेट्रोल डलवाकर, बाइक पर स्टंट दिखाने वाले 10 रुपए की चाउमीन खिलाकर और अपनी बॉडी दिखाकर तुम्हें फंसाने की कोशिश करेंगे। इसलिए लव जिहाद (Love Jihad) से सावधान रहना और अपने मां-बाप पर भरोसा कर उन्हें कन्यादान का मौका देना। थोड़ा सा फैशन देखा, 60-60 रुपए का दो-चार बार मोबाइल रिचार्ज करवाया। तुम उनके लिए गाने न लगना ‘तुम्हारे बिना चैन आता नहीं, तेरे सिवा कोई भाता नहीं।’

अब तुम्हें दूसरा चांद का टुकड़ा पसंद आ रहा

उन्होंने कहा कि बड़े आश्चर्य की बात है, जिस माता-पिता ने पूरी जिंदगी निकाल दी। पढ़ने के लिए जयपुर भेजा, खर्चा किया, जमीन गिरवी रख दी। मां ने अपना जेवर तुम्हे पढ़ाने के लिए बेच दिया। माता-पिता के लिए तुम चांद का टुकड़े थे। आज तुम्हें वो दूसरा चांद पसंद आ रहा है। थोड़ा समझो। दोस्ती किसी से भी हो, कहीं भी पढ़ो। कह दो कि माता-पिता के बिना कुछ नहीं। जहां मेरे माता पिता चाहेंगे, वो कन्यादान करेंगे। तभी शादी करूंगी नहीं तो मेरे लिए सब धूल है।

बीजेपी ने पंडित प्रदीप मिश्रा के बयान का समर्थन किया है। पूर्व गृहमंत्री उमाशंकर गुप्ता ने कहा, “जो रिपोर्ट आ रही है उसमें भोली भाली बेटियों को हिंदू नाम बताकर, उनकी मजबूरी में मददगार बनकर, लालच देकर, प्रलोभन देकर फंसाते हैं। उन्हें फंसाने की कोशिश करते हैं।

पढ़ें :- ममता का बीजेपी पर सीधा अटैक, बोलीं- जहां नेताजी सुभाष चंद्र बोस का अपमान और महात्मा गांधी के सिद्धांतों की अवहेलना हो, उस कार्यक्रम में कैसे जा सकती हूं?
Advertisement