Nasa grows beautiful flowers in space : अंतरिक्ष के फूल , ये किसी कहानी का शीर्षक या फिर किसी किताब का टाइटल लग रहा है। लेकिन ये अब ये सच हो गया है। आश्चर्य कर देने वाले इस फूल की तस्वीरे नासा (NASA) शेयर की है। नासा (NASA) ने अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (International Space Station) पर उगाए गए एक फूल की एक आश्चर्यजनक तस्वीर शेयर की है। खूबसूरत फूल को देखकर लोग हैरान रह गए।
पढ़ें :- Pakistan Khyber Pakhtunkhwa Blast : खैबर पख्तूनख्वा विस्फोट में 12 सुरक्षाकर्मियों की मौत
नासा ने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर वेजी सुविधा के हिस्से के रूप में इस जिन्निया को कक्षा में उगाया गया था। वैज्ञानिक 1970 के दशक से अंतरिक्ष में पौधों का अध्ययन कर रहे हैं, लेकिन नासा के अंतरिक्ष यात्री केजेल लिंडग्रेन (NASA astronaut Kjell Lindgren) द्वारा 2015 में @ISS पर यह विशेष प्रयोग शुरू किया गया था।” उन्होंने आगे लिखा कि हमारा स्पेस गार्डन सिर्फ दिखावे के लिए नहीं है। कक्षा में पौधे कैसे विकसित होते हैं, यह सीखने से हमें यह समझने में मदद मिलेगी कि पृथ्वी से फसल कैसे उगाई जाती है।
NASA Astronauts ने आईएसएस पर अन्य सब्जियों के साथ लेट्यूस, टमाटर और चिली पेपर भी उगाए हैं। यह पोस्ट 1 दिन पहले ही शेयर की गई थी. शेयर किए जाने के बाद से इसे 7 लाख से ज्यादा बार लाइक किया जा चुका है. शेयर को कई कमेंट्स भी मिले हैं.