मुंबई: महाराष्ट्र के नासिक में बीती रात एक भीषण सड़क हादसा (horrific road accident) हो गया। दरअसल, इस हादसे के बाद बस आग का गोला बन गई. इस घटना के बारे में सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड (fire brigade) ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
पढ़ें :- Maharashtra Exit Poll: महाराष्ट्र में महायुति गठबंधन को सबसे ज्यादा मिल रहीं सीटें, महाविकास अघाडी को झटका
वहीं ख़बरों की माने तो, इस हादसे में एक बच्चे समेत 11 लोगों की मौत (11 people including a child died) हो गई है जबकि कई बस यात्री घायल भी हुए हैं। वहीं स्थानीय पुलिस का कहना है कि, शुरुआती तौर में हादसे में नौ लोगों के मारे जाने की खबर थी.
हालांकि फायर ब्रिगेड (fire brigade) की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाई है। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने बस से यात्रियों को निकाला। ये हादसा नासिक-औरंगाबाद हाईवे (Nashik-Aurangabad Highway) पर तड़के हुआ।
औरंगाबाद से नासिक जा रही थी बस
ऐसा बताया जा रहा है कि लग्जरी बस औरंगाबाद से नासिक की ओर जा रही थी। गंभीर रूप से झुलसे यात्रियों को अस्पताल ले जाने के बाद एंबुलेंस मौके पर पहुंची। दूसरी तरफ नासिक पुलिस का कहना है कि बस से रेस्क्यू किए गए लोगों को अस्पताल ले जाया गया है।
पढ़ें :- अगर गलती से भी महाराष्ट्र में अघाड़ी की सरकार आ गई तो, अपना समृद्ध प्रदेश कांग्रेस का ATM बन जाएगा : अमित शाह
मृतकों की तादाद बढ़ने की आशंका भी जताई जा रही है। इसी के साथ यह भी बताया गया है कि बस का पहले हादसा हुआ, फिर तुरंत बाद आग लग गई, जिसमें कई यात्री फंस गए।
घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुंचाया गया। कई घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में भी भर्ती कराया गया है जहां उनका उपचार चल रहा है। आगे की खबर के लिए बने रहिये।