लखनऊ। भाजपा नेता दयाशंकर सिंह के परिवार की महिलाओं पर अशोभनीय टिप्पणी करने के मामले में नसीमुद्दीन और रामअचल राजभर ने मंगलवार कोर्ट में सरेंडर किया, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया है। बताया जा रहा है कि, कुर्की के आदेश के बाद नसीमुद्दीन सिद्दकी और रामअचल राजभर ने कोर्ट में पेश हुए थे। दोनों नेताओं ने एमपी-एमएलए कोर्ट में सरेंडर कर दिया।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
जहां कोर्ट ने दोनों नेताओं को जेल भेज दिया। दोनों नेताओं ने सरेंडर के साथ अंतरिम जमानत की अर्जी भी डाली थी। कोर्ट ने सुनवाई के बाद अंतरिम जमानत की अर्जी खारिज करते हुए जेल भेज दिया। इससे पहले दोनों नेताओं को कोर्ट ने भगोड़ा घोषित करते हुए उनकी संपत्ति को कुर्क करने का आदेश दिया है। कोर्ट ने इस मामले में इंस्पेक्टर हजरतगंज को 20 फरवरी तक कुर्की की आख्या भी पेश करने का आदेश दिया था।