Natasha Dalal Baby Shower Party: एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) ने दो महीने पहले फैंस के साथ प्रेग्नेंसी की न्यूज शेयर की थी। अब कपल ने बेबी शॉवर पार्टी (baby shower party) का आयोजन किया और बच्चों को ध्यान में रखते हुए इसकी थीम टेडी बीयर रखी गई। पार्टी में कई बॉलीवुड सितारे भी पहुंचे।
पढ़ें :- प्रियंका चोपड़ा की अपकमिंग फिल्म 'द ब्लफ' का ट्रेलर रिलीज, खूनी एक्शन अवतार ने मचाया तहलका
इनमें एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) और उनकी पत्नी मीरा राजपूत (Mira Rajput) भी शामिल थीं। मीरा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बेबी शॉवर की फोटो शेयर की है। मीरा ने पोस्ट के माध्यम से वरुण और नताशा (Varun and Natasha) को बधाई भी दी। इस तस्वीर में नताशा और वरुण के लिए बेक किया गया केक है। केक पर ब्लू और पिंक डिजाइन देखा जा सकता है।
बता दें कि मीरा और नताशा काफी अच्छी बॉन्डिंग शेयर करती हैं। दोनों अक्सर एक-दूसरे के साथ कई पार्टी में नजर आती हैं। वरुण ने रविवार (21 अप्रैल) को नताशा के लिए एक स्पेशल शॉवर प्लान किया, जिसमें खास अरेंजेमेंट्स किए गए।
वरुण और नताशा ने 18 फरवरी के दिन सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने बेबी बंप वाली फोटो शेयर की थी, जिसमें वरुण किस करते नजर आ रहे थे। उनका डॉगी भी दिख रहा था।
पढ़ें :- विजय की फिल्म 'जन नायकन' के मेकर्स को लगा झटका, याचिका पर सुनवाई से सुप्रीम कोर्ट का इनकार
उल्लेखनीय है कि कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद वरुण और नताशा ने कोरोनाकाल के दौरान 24 जनवरी 2021 को शादी की थी। वरुण अपनी पेंडिंग फिल्मों की शूटिंग जल्द खत्म कर पत्नी को ज्यादा से ज्यादा टाइम देने की प्लानिंग में हैं।