Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Hindenburg Row: क्रेडिस सुइस ने अदाणी समूह द्वारा  बेचे गए नोटों के लिए शून्य उधार मूल्य निर्धारित किया, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर

Hindenburg Row: क्रेडिस सुइस ने अदाणी समूह द्वारा  बेचे गए नोटों के लिए शून्य उधार मूल्य निर्धारित किया, हिंडनबर्ग की रिपोर्ट का असर

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। स्विट्जरलैंड स्थित निवेश बैंकिंग कंपनी (Switzerland based investment banking company) क्रेडिट सुइस (Credit Suisse ) ने अपने निजी बैंकिंग ग्राहकों को मार्जिन लोन के लिए जमानत के रूप में अदानी समूह के बॉन्ड स्वीकार करना बंद कर दिया है, जो इस बात का संकेत है कि अमेरिकी शॉर्ट-सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च (American short-seller Hindenburg Research) द्वारा धोखाधड़ी के आरोपों के बाद अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के वित्त की जांच बढ़ रही है।

पढ़ें :- Hindenburg Case : अदाणी मामले की जांच के लिए और समय नहीं मांगेगा सेबी, सॉलिसीटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, स्विस ऋणदाता की निजी बैंकिंग शाखा ने अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन (Adani Ports & Special Economic Zone) , अडानी ग्रीन एनर्जी (Adani Green Energy) और अडानी इलेक्ट्रिसिटी मुंबई लिमिटेड (Adani Electricity Mumbai Limited) द्वारा बेचे गए नोटों के लिए शून्य उधार मूल्य निर्धारित किया है।

 

Advertisement