Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Herald Case: नेशनल हेराल्ड के कार्यालय फिर पहुंची ईडी, किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड के कार्यालय फिर पहुंची ईडी, किसी को भी अंदर आने की इजाजत नहीं

By शिव मौर्या 
Updated Date

National Herald Case:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) फिर नेशनल हेराल्ड के कार्यालय पहुंच गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) मेल भी किया था और यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में मौजूद रहने को कहा था। इस बीच मल्लिकार्जुन खड़ेग की मौजूदगी में ईडी ने तलाशी शुरू कर दी है।

पढ़ें :- DWC Employees Removed : एलजी के आदेश पर दिल्ली महिला आयोग से निकाले गए 223 कर्मचारी, स्वाति मालीवाल ने की थी नियुक्ति

हालांकि, इसके अलावा किसी को भी नेशनल हेराल्ड के कार्यालय में जाने की अनुमति नहीं है। केवल पासपोर्ट ऑफिस में लोगों की अपॉइंटमेंट पर्ची देख कर अंदर जाने दिया जा रहा है। बता दें कि, मल्लिकार्जुन खड़ेग (Mallikarjun Kharge) को इसलिए समन दिया गया था कि वो यंग इंडियन के प्रमुख पदाधिकारी हैं।

इसको लेकर मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने आज राज्यसभा में कहा कि मुझे ईडी का समन मिला, उन्होंने मुझे दोपहर 12.30 बजे बुलाया। मैं कानून का पालन करना चाहता हूं, लेकिन जब संसद सत्र चल रहा हो तो क्या उनके लिए समन करना सही है? क्या पुलिस के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के आवासों का घेराव करना सही है?

हम डरेंगे नहीं, हम लड़ेंगे। बता दें कि, इससे पहले बुधवार शाम को ईडी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए यंग इंडिया के कार्यालय को सील कर दिया था। ईडी की इस कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया था। कांग्रेस नेताओं ने इसका जमकर विरोध किया था।

पढ़ें :- दिल्ली के 150 स्कूलों को धमकी भेजने में डार्कवेब का हुआ इस्तेमाल; ISIS मॉड्यूल का हुआ खुलासा
Advertisement