Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. National Herald Case: राहुल गांधी से पूछताछ पर हंगामा जारी, ED दफ्तर के बाहर टायरों में लगाई आग

National Herald Case: राहुल गांधी से पूछताछ पर हंगामा जारी, ED दफ्तर के बाहर टायरों में लगाई आग

By शिव मौर्या 
Updated Date

National Herald Case: नेशनल हेराल्ड केस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) से तीसरे दिन भी पूछताछ जारी है। उधर, कांग्रेस नेता इसको लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। इसी बीच ईडी कार्यालय के बाहर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं का प्रदर्शन तेज हो गया है। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेताओं ने टायरों में आग लगा दी है।

पढ़ें :- PM Modi Road Show : पीएम मोदी पहुंचे कानपुर,  गाड़ी के बाहर से लोगों का किया अभिवादन

इसके साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहे हैं। इस बीच पुलिस और कांग्रेस नेताओं के बीच नोकझोंक भी हुई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुलिस कार्रवाई से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ED कार्यालय से कुछ दूरी पर ही टायरों में आग लगा दी थी। वहीं, इसकी जानकारी होने पर दिल्ली पुलिस ने आग को बुझा दिया है।

खास बात है कि जांच एजेंसी नेशनल हेराल्ड अखबार से जुडे़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के दौरान तीन दिनों से हंगामा जारी है। वहीं, इसको लेकर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि, ये सब याद रखा जाएगा। वह ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी में पुलिस कार्रवाई का विरोध कर रहे हैं।

 

 

पढ़ें :- AAP ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट; केजरीवाल-सिसोदिया-सत्येंद्र जैन का नाम भी शामिल

 

 

Advertisement