महराजगंज:नौतनवां ब्लाक के ग्राम पंचायत भगवानपुर में शुक्रवार को ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने 300 मीटर आरसीसी सड़क निर्माण के लिए भूमि पूजन किया है। ब्लाक के अंतर्गत ग्राम सभा भगवानपुर टोला भगहु से लेकर ग्राम सभा शामकाट टोला जसवल को जोडते हुए आरसीसी सड़क का भूमि पूजन करते हुए ब्लाक प्रमुख ने कहा कि आने जाने के लिए ग्रामीण विगत 10 वर्षों से तरस रहे थे।
पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'
आज तक सडक निर्माण के लिए किसी जनप्रतिनिधि का नजर भी नहीं पडी़। ग्राम पंचायत का विकास मेरी प्राथमिकता में है। कोशिश रहेगी कि क्षेत्र पंचायत से अधिक से अधिक विकास कार्य हो। ब्लाक प्रमुख राकेश कुमार मद्धेशिया ने कहा कि क्षेत्र पंचायत से ग्राम पंचायतों के विकास की लकीर खींचकर दिखांएगे कि विकास कैसे होता है। 10 वर्षों में जो काम कोई नही कर पाया उस सड़क के निर्माण के लिए भूमि पूजन कर गर्व महसूस हो रहा है।
इस दौरान भगवानपुर प्रधान गणेश मद्धेशिया, बड़ाहरा ग्राम प्रधान विजय कुमार मद्धेशिया, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि आनंद मिश्रा भगवानपुर क्षेत्र पंचायत सदस्य राजाराम भारती एवं चिंनक भाजपा कार्यकर्ता गिरजाशंकर पाण्डेय, अजय मोदनवाल ,शेराज खान, रोजगार सेवक शिवेश पाण्डेय, मजनू सहित सैकडों ग्रामीण मौजूद रहे।