Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:माँ बनैलिया देवी मंदिर में बृजेश मणि ने प्रसाद रूपी फल किया वितरित

नौतनवा:माँ बनैलिया देवी मंदिर में बृजेश मणि ने प्रसाद रूपी फल किया वितरित

By विजय चौरसिया 
Updated Date

नौतनवा महराजगंज:सनातन जगत की सकल आस्था के केंद्र एवं अटूट श्रद्धा के प्रतीक मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम जी के जन्मोत्सव के पावन पर्व रामनवमी के अवसर पर नौतनवा की आराध्य देवी माँ बनैलिया देवी मंदिर परिसर में चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी बृजेश त्रिपाठी ने मंदिर पहुंचकर मां बनैलिया का दर्शन किया और दर्शन कर नगर में सुख शांति और समृद्धि के लिए प्रार्थना किया। उसके बाद मंदिर में आये भक्तजनों में प्रसाद वितरण किया।

पढ़ें :- 'इंडिया फॉर चिल्ड्रेन' को मिला प्रतिष्ठित 'द गोल्डन स्टार आइकॉन अवार्ड'

जैसा कि आज गुरुवार रामनवमी का अंतिम दिन है। आज के दिन बड़ी संख्या में महिला पुरुष भारत ही नहीं बल्कि पड़ोसी राष्ट्र नेपाल में विख्यात माता बनैलिया देवी मंदिर परिसर में पहुंच माता का दर्शन करते हुए हवन पूजन करते हैं।

बड़ी संख्या में मंदिर परिसर में भक्तजनों को देखते हुए उनमें नौतनवा नगर के चेयरमैन पद के भावी प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी ने मंदिर परिसर में आपने समर्थको के साथ सुबह 6 बजे से ही भक्तजनों में केला,सेव प्रसाद रूपी फल वितरित किया।

इस मौके पर मुख्य रूप से विजय उपाध्याय,अवधेश मणि त्रिपाठी, विक्की मणि,उमेश मणि त्रिपाठी, अमित यादव,आशुतोष त्रिपाठी, आशीष शुक्ला, लल्लू गौड़, अजय दुबे, राहुल दुबे, अनिल जयसवाल,सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एवं उनके समर्थक मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट 

पढ़ें :- यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय, बोले-यूपी में होते हैं फेक एनकाउंटर,सजा देना न्यायालय का काम
Advertisement