Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चो ने धूमधाम से मनाया फ्लावर डे

नौतनवा:बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चो ने धूमधाम से मनाया फ्लावर डे

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::नौतनवा बचपन ए प्ले स्कूल के बच्चों ने आज बड़े उत्साह के साथ “फ्लावर डे को पर्व की तरह मनाया।

पढ़ें :- सत्ताइस तो छोड़िए, सैंतालीस तक इंतजार कीजिए...उपचुनाव के नतीजे के बाद केशव मौर्य का अखिलेश यादव पर निशाना

इस मौके पर बच्चों को अलग फूलों के नाम, रंग, रूप, खुशबू के बारे में बताया गया । बच्चों को फूलों के हिन्दी व इंग्लिश दोनों नाम से परिचित कराया गया। बच्चों को बताया गया कि फूल हमारी प्रकृति की सुंदरता है।

डायरेक्टर अंजलि ने बच्चों को बताया कि फूल हमारे बेस्ट फ्रेंड है, क्योकि ख़ुशी हो ये गम ये हमेशा हमारे साथ होते है।

उन्होंने बच्चों से कहा कि हमें फूल नहीं तोडना चाहिये, हमें फूल नहीं कुचलना चाहिये। बल्कि इसकी सुरक्षा हम सब की जिम्मेदारी है। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन से हम अपने बच्चों को प्रक्टिकली इन्वॉल्व करके किसी भी विषय को बड़ी आसानी से समझा और सीखा सकते है। जो काम हम कर के सीखते है वो हमे हमेशा याद रहता है।

इस मौके पर टीचर्स में श्वेता, रिंकल, साक्षी, मोनिका, प्रियंका, अना, श्रद्धा, संध्या, प्रीती, अंकिता मौजूद रही। जबकि बच्चों में हर्ष, रबनूर, नूर, तकशश्वी, अद्वितीय, सुरेयांश, रेयांश, अवनीत, जिया, अयन, जयश, आराध्या, अनमोल, अरीबा, अथर्व आदि फ्लावर डे को लेकर अच्छा प्रदर्शन किया।

पढ़ें :- कुंदरकी से आ रहे लोगों को सीतापुर में रोका गया, अखिलेश यादव बोले-इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

Advertisement