Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. “नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष ने परखी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, ठेकेदारों को चेतावनी”

“नौतनवा नगर पालिका अध्यक्ष ने परखी निर्माण कार्यों की गुणवत्ता, ठेकेदारों को चेतावनी”

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: नगर पालिका परिषद नौतनवा के अध्यक्ष बृजेश मणि त्रिपाठी ने बुधवार को अधिशासी अधिकारी संदीप कुमार सरोज के साथ वार्ड संख्या 16 बहादुर शाह नगर में चल रहे विभिन्न विकास एवं निर्माण कार्यों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कार्यों की गुणवत्ता, निर्धारित मानकों तथा समय-सीमा की गहन जांच की और संबंधित ठेकेदार को मानकों के अनुरूप कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।

पढ़ें :- SIR को लेकर BJP के पूर्व सांसद सुब्रत पाठक का बड़ा दावा, बोले-कन्नौज से कटेंगे 3 लाख वोटर,उन्हीं के दम पर जीते है अखिलेश यादव

पालिका अध्यक्ष ने मौके पर वार्डवासियों से संवाद कर उनकी समस्याएं और सुझाव भी सुने, ताकि विकास कार्यों को और बेहतर बनाया जा सके तथा स्थानीय समस्याओं का धरातल पर समाधान सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़े निर्माण कार्यों में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नगर पालिका के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि कार्यों की गुणवत्ता, समय-सीमा और मानकों से कोई समझौता न किया जाए तथा जनता की समस्याओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाए।

निरीक्षण के दौरान प्रधान लिपिक रमाशंकर सिंह, संतोष श्रीवास्तव, सत्यप्रकाश, सुजीत चौधरी सहित बड़ी संख्या में वार्डवासी मौजूद रहे।

महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट

पढ़ें :- कोहरे और ठंड को लेकर सीएम योगी सख्त, बोले-फील्ड में अलर्ट रहें अफसर, ओवरस्पीडिंग पर होगा बड़ा एक्शन

Advertisement