पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज::आदर्श नगर पालिका परिषद नौतनवा के निर्दल प्रत्याशी मोहम्मद कलीम उर्फ गुड्डू खान ने आज बड़ी संख्या में अपने समर्थकों के साथ नगर के वार्ड नंबर 7 घनश्याम नगर में घर-घर जाकर बड़ों से पैर छूकर आशीर्वाद लेते हुए जनसंपर्क तेज कर दिया है।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
श्री खान ने अपने कार्यकाल में हुए विकास कार्यों को बताया और कहां जो काम अभी अधूरे हैं उसे हम पूरा करेंगे, हमने कोरोना काल के दौरान घर घर जाकर जरूरतमंदों में राशन वितरण किया, ताकि नगर का कोई व्यक्ति भूखा ना सो सके,गरीब और निरीह लोगों को आर्थिक रूप से सहयोग किया, नगर में बिजली पानी सड़क शौचालय सहित अन्य सुविधाओं को बेहतर किया है. हर जरूरतमंद को आवास भी दिया गया.
देखे क्या कहते है…. गुड्डू खान