पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महाराजगंज::खिलखिलाते चेहरे और बेहतरीन भविष्य की कामना के साथ राजीव गांधी कॉलेज आफ फार्मेसी में नवागंतुक विद्यार्थियों के स्वागत के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आज आयोजन किया गया।
पढ़ें :- चोर से कहे चोरी करो और जनता से कहे जागते रहो...मोहन भागवत के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य का तीखा तंज
कार्यक्रम में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को आपसी परिचय कराने के उद्देश्य से आज शनिवार की शाम सांस्कृतिक कार्यक्रमो के साथ विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का पारम्परिक रूप से माता सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर वंदना के साथ शुरू हुआ।
मुख्य अतिथि कॉलेज के निदेशक डॉ.शोभा राम साहू रहे। विशिष्ट अतिथि के रुप में वरिष्ठ समाजसेवी नंदलाल जायसवाल रहे।
शोभा राम साहू ने दीप प्रज्वलित करते हुए कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी नए विद्यार्थियों का संस्थान में स्वागत करते हुए उनका उत्साहवर्धन किया।
कॉलेज के जूनियर और सीनियर छात्रों ने मिलकर स्टेज पर कई तरह के डांस,फैशन शो व कॉमेडी शो प्रस्तुत किया। इस मौके पर रैंप वॉक प्रतियोगिता हुई.जिसमें विद्यार्थियों ने रैंप पर भी जलवा बिखेरा। छात्र छात्राओं ने खूब धमाल किया और प्रतिभा का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में नए विद्यार्थियों के प्रदर्शन को देखते हुए निर्णायक मंडल ने मिस्टर फ्रेशर और मिस फ्रेशर को चुना। फ्रेशर पार्टी में कॉलेज के सीनियर छात्र-छात्राओं ने नए छात्र-छात्राओं को उपहार देकर सम्मानित किया।
पढ़ें :- Indecent Comment Case : पूर्व सांसद जयाप्रदा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी, आजम खान और एसटी हसन भी हैं आरोपी
इस मौके पर विद्यालय के निदेशक डा० शोभाराम साहू ने छात्र-छात्राओं से कहा कि ऐसे कार्यक्रमों में छात्र-छात्राओं को आपस में एक दूसरे को जानने का मौका मिलता है, जो इनके भविष्य के लिए लाभदायक सिद्ध होता है। उन्होंने सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आपकी उपस्थिति हमारे लिए गौरव की बात है। साथ ही उन्होंने सभी अतिथियों के प्रति आभार प्रकट किया। इसी क्रम में नौतनवा के चेयरमैन प्रत्याशी बृजेश मणि त्रिपाठी को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट कर उनका स्वागत किया।
कार्यक्रम की शोभा बढ़ाने के लिए नौतनवा नगर की गणमान्य नागरिकों में मुख्य रूप से जन्मेजय सिंह प्रधानाचार्य,व्यापारी नेता संतोष जायसवाल, सीताराम अग्रहरि, नित्यानंद गुप्ता मौजूद रहे।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट