Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नौतनवा:जीएसटी विभाग की छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

नौतनवा:जीएसटी विभाग की छापेमारी के विरोध में व्यापारियों ने किया प्रदर्शन

By विजय चौरसिया 
Updated Date

नौतनवा महराजगंज:अभी कोरोना के मंदी से व्यापारी उबर भी नहीं पाए है। तब तक जीएसटी को लेकर छापेमारी शुरु हो गई. बॉर्डर भी दो साल बंद था । मकानों का किराया बाकी है. लोग बैंक के कर्ज से भी जूझ रहे है.इसलिए सरकार को चाहिए कि वे कार्रवाई तत्काल बंद कर दे। और व्यापारी को समय दें. उनको सूचना दें कि वो लोग अपने कागज पत्र को सुधार लें जो टैक्स की लायबिलिटी है. और टैक्स को जमा कर दे. अगर इस पर व्यापारी नहीं मानता है फिर उस रिमाइंडर देख कर के फिर कार्यवाही करे। उक्त बाते उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल नौतनवा नगर अध्यक्ष संतोष जायसवाल ने कही. और व्यापारियों के साथ नगर के चांदनी चौक से बड़ी संख्या में जुलूस निकाला।

पढ़ें :- अमित शाह की आलोचना पड़ी भारी, जयंत चौधरी ने RLD सभी पार्टी प्रवक्ताओं की कर दी छुट्टी

इस मौके पर मुख्यरूप से रतन गुप्ता,विंध्याचल अग्रहरी,अमरिंदर सिंह,रवि मद्धेशिया अमरजीत श्रीवास्तव,सागर जायसवाल,जमाल अहमद, मनोज श्रीवास्तव,विनोद मद्धेशिया,राहुल जायसवाल, इमरान अहमद पिंटू जायसवाल,अब्दुल वहाब,रिंकू अग्रहरी,निजाम अहमद सोनू सिंह सहित उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे.

Advertisement