9 अप्रैल से नवरात्रि शुरु हो रहे है। नवरात्रि में नौ दिनों तक मां दुर्गा के नौ रुपों की पूजा अर्चना और व्रत उपवास रखा जाता है। कई लोग नौ दिनों तक सिर्फ फलाहार खा कर माता की पूजा और व्रत करते है।
पढ़ें :- gud ke Gulgula recipe: आज मां कालरात्रि को लगाएं उनका प्रिय गुड़ से बने गुलगुलों का भोग, ये है इसकी आसान सी रेसिपी
व्रत में सिर्फ आलू खाने का मन न हो या बोर हो जाए तो अरब या घुइयां की फलाहार फ्राई बनाकर खा सकते है। तो चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
अरबी या घुईयां फ्राई बनाने के लिए ये है जरुरी सामग्री
अरबी फ्राई बनाने की सामग्री
250 ग्राम अरबी
एक चम्मच देसी घी
एक चौथाई चम्मच अजवाइन
दो चम्मच नींबू का रस
एक चौथाई चम्मच काली मिर्च
आधा चम्मच जीरा पाउडर
बारीक कटी हरी धनिया के पत्ते
अरबी या घुईयां फ्राई बनाने का ये है तरीका
पढ़ें :- Vrat me khane wali lauki ki sabji: व्रत में खाने के लिए ऐसे बनाएं लौकी की सब्जी, कुट्टू या सिंघाड़े की पूरी के साथ लें इसका आनंद
अरबी फ्राई बनाने के लिए सबसे पहले अरबी को अच्छी तरह से धोकर साफ कर लें। फिर कूकर में अरबी को डालें और साथ में थोड़ा पानी डालकर सीटी लगाएं। दो से तीन सीटी में जब अरबी पक जाए। गैस बंद कर दें। कूकर का ढक्कन खोल दें। फिर अरबी को ठंडा हो जाने दें। सारी अरबी के छिलके को उतार दें और छोटे गोल टुकड़ों में काट दें। अब पैन में देसी घी या मूंगफली का तेल डालें।
इसमे अजवाइन डालकर चटकाएं। साथ में बारीक कटी हरी मिर्च डालें। अरबी के टुकड़े डालें और तेज फ्लेम पर भूनें। साथ में जीरा पाउडर, बारीक कटी हरी धनिया और नींबू का रस डाल दें। सेंधा नमक या व्रत वाला नमत डालकर मिक्स करें और बस तैयार है टेस्टी अरबी फ्राई। इसे प्लेन या फिर फलाहारी पराठे के साथ मिलाकर खाएं।