Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जॉब्स
  3. नौसेना ने निकाली MR Musician ​की भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

नौसेना ने निकाली MR Musician ​की भर्ती, जानिए कौन कर सकता है आवेदन

By Sudha 
Updated Date

नई दिल्ली। Indian Navy युवाओं को दे रहा है career को लेकर एक सुनहरा मौका। जी हां दोस्तों भारतीय नौसेना ने अग्निवीर एमआर (musician) पदों के लिए नई भर्ती का announcement किया है। भर्ती का official notification जारी हो चुका है। इस भर्ती के लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया चालू कर दिया जायेगा। बताते चले कि Indian Navy Musician Entry 02/2025 बैच के तहत अग्निवीर MR पदों के लिए आधिकारिक notification जारी कर दिया है। इस भर्ती के तहत युवाओं को 4 वर्षों के लिए भारतीय नौसेना में सेवा करने का सुनहरा अवसर मिलेगा। इस भर्ती के लिए आवेदन Process 5 जुलाई से शुरू होगी और 13 जुलाई तक चलेगी।

पढ़ें :- IndiGo Crisis : आपदा में अवसर, हवाई किराए ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पटना-मुंबई का टिकट 60 हजार के पार

भर्ती के लिये योग्यता
भारतीय नौसेना की अग्निवीर MR (Musician) भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा (मैट्रिक) उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, यह परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ “बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन” द्वारा मान्यता प्राप्त होनी चाहिए। यह पात्रता उन आवेदकों के लिए अनिवार्य है जो संगीत के क्षेत्र में नौसेना के साथ सेवा करना चाहते हैं।

अविवाहित कर सकतें है आवेदन
इस भर्ती प्रक्रिया में केवल अविवाहित पुरुष और महिला आवेदक ही भाग ले सकते हैं। चयनित अभ्यर्थियों को यह प्रमाणित करना होगा कि वे अविवाहित हैं, जिसके लिए ‘अविवाहित प्रमाण पत्र’ जमा करना अनिवार्य होगा। इसके अतिरिक्त, सेवा के चार वर्षों के कार्यकाल के दौरान अग्निवीरों को विवाह करने की अनुमति नहीं होगी।

संगीत में दक्षता अनिवार्य
शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ इस भर्ती के लिए संगीत में दक्षता होना भी अनिवार्य है। आवेदकों को सुर, ताल से पूरा गाना गाने की क्षमता होनी चाहिए। साथ ही, उन्हें संगीत को सुनकर पहचानने की समझ भी होनी चाहिए। यह सिर्फ किताबों की जानकारी नहीं होनी चाहिए, बल्कि असली प्रदर्शन में भी ये सब दिखना चाहिए। आवेदकों को भारतीय या विदेशी किसी भी musical instrument को बजाना आना चाहिए। जैसे – कीबोर्ड, तबला, ड्रम, गिटार, बाँसुरी या कोई और यंत्र। किसी एक या एक से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स में अच्छी पकड़ और अभ्यास होना जरूरी है।

पढ़ें :- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष समेत 112 के खिलाफ FIR दर्ज, पहाड़ी पर दीप जलाने के लिए जबरन कर रहे थे चढ़ाई

भर्ती के लिये आयु
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए आवेदकों की जन्म तिथि 1 सितंबर 2004 से 29 फरवरी 2008 के बीच रहनी चाहिए। यानि जिनका जन्म इन 2 तारीखों में या इनके बीच हुआ है, वे ही आवेदन के योग्य होंगे। दोनों तिथियां भी शामिल की जाएंगी यानी अगर किसी का जन्म 1 सितंबर 2004 या 29 फरवरी 2008 को हुआ है, तो वे भी आवेदन कर सकते हैं।

भर्ती के लिये शारीरिक योग्यता
भर्ती में चुने जाने के लिए फिजिकल टेस्ट पास करना जरूरी है। पुरुष आवेदकों को 1.6 किलोमीटर की दौड़ 6 मिनट 30 सेकेंड में पूरी करनी होगी, साथ ही 20 उठक-बैठक (squats), पुश-अप और सिट-अप भी लगाने होंगे। वहीं महिला उम्मीदवारों को 1.6 किमी की दौड़ 8 मिनट में, साथ ही 15 उठक-बैठक, 10 पुश-अप और सिट-अप लगाने होंगे।

आवेदन शुल्क
इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी भी वर्ग के आवेदकों को कोई आवेदन शुल्क नहीं देना होगा। सभी आवेदक आवेदन कर सकते हैं।

इस पद के लिये वेतन
अग्निवीर म्यूजिशियन पद पर चयनित अभ्यर्थियों को पहले वर्ष 30,000 रुपये प्रति माह वेतन मिलेगा। दूसरे वर्ष यह वेतन बढ़कर 33,000 रुपये प्रति माह हो जाएगा। तीसरे और चौथे वर्ष में यह वेतन क्रमशः और अधिक बढ़ेगा। इसके साथ ही, अग्निवीरों को जोखिम भत्ता, राशन, कपड़े और अन्य भत्ते भी निर्धारित नियमों के अनुसार दिए जाएंगे।

पढ़ें :- UKPSC Main Exam Postponed : उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पीसीएस मुख्य परीक्षा की स्थगित, हाईकोर्ट के आदेश के बाद लिया फैसला
Advertisement