मुंबई। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) मुंबई क्रूज ड्रग्स पार्टी (Cruise ship) का भंडाफोड़ होने के बाद से ही समीर वानखेड़े पर लगातार निशाना साध रहे हैं। एनसीपी नेता नवाब मलिक (Nawab Malik) एक के बाद एक खुलासे करते जा रहे हैं। शुक्रवार सुबह उन्होंने प्रेसवार्ता आयोजित कर क्रूज पार्टी (Cruise ship) में शामिल दाढ़ी वाले शख्स के नाम का खुलासा किया था। उन्होंने कहा कि दाढ़ी वाला शख्स फैशन टीवी का इंडिया हेड काशिफ खान (Fashion TV’s India Head Kashif Khan) है। महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Maharashtra minister Nawab Malik) ने कहा कि वह ड्रग माफिया (Drug Mafia) है और एनसीबी अधिकारी (NCB Officer) समीर वानखेड़े ( Sameer Wankhede) का दोस्त है।
पढ़ें :- महाकुम्भ मेला क्षेत्र में सभी सेक्टरों में इलाज की पुख्ता व्यवस्था की जाए, स्वास्थ्य विभाग की टीम सभी सेक्टरों में करे भ्रमण : सीएम योगी
Video of Kashif khan dancing on the Cruise ship pic.twitter.com/JoSsYF9Ux1
— Nawab Malik نواب ملک नवाब मलिक (@nawabmalikncp) October 29, 2021
इस दावे के बाद नवाब मलिक (Nawab Malik) ने दोपहर में उस वीडियो को भी जारी कर दिया है, जिसका जिक्र वो पिछले दो दिन से कर रहे थे। नवाब मलिक (Nawab Malik) ने कहा था कि क्रूज पार्टी में काशिफ खान (Kashif Khan) अपनी महबूबा के साथ नाच रहा था। इस दावे के बाद उन्होंने अपने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया है, इसमें काशिफ खान (Kashif Khan) एक लड़की के साथ डांस करता हुआ नजर आ रहा है। नवाब मलिक (Nawab Malik) का दावा है कि यह वीडियो उसी क्रूज शिप का है, जिस पर छापेमारी की गई थी।