Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Neelam Kothari को लगा गहरा सदमान, पिता के निधन पर इमोशनल हो बोली- मेरे सबसे प्यारे पापा…

Neelam Kothari को लगा गहरा सदमान, पिता के निधन पर इमोशनल हो बोली- मेरे सबसे प्यारे पापा…

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Bollywood news: बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस ज्वेलरी डिजाइनर नीलम कोठारी (Neelam Kothari) के पिता शिशिर कोठारी का निधन (Shishir Kothari passes away) हो गया है। अब हाल ही में नीलम कोठारी (Neelam Kothari) ने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल नोट (emotional note) शेयर कर अपने पिता को याद किया है।

पढ़ें :- Sakshi Malik Hot Pic: साक्षी मलिक ने रिवीलिंग साड़ी में फ्लॉन्ट किया कर्वी फिगर, फैंस बोले-टू मच हॉट

नीलम के इस पोस्ट पर फैंस समेत कई सेलेब्स ने कमेंट कर शोक जताया। जूही ने लिखा, “तुम्हें और तुम्हारे पर‍िवार को मेरी संवेदनाएं। उनकी आत्मा को शांती मिले।” फराह खान अली ने लिखा, “उन्हें मिस करेंगे। वे बहुत दयालु इंसान थे और उनके साथ मेरी कई प्यारी यादें हैं।”

नीलम कोठारी (Neelam Kothari)  ने पिता की एक फोटो शेयर कर नोट में लिखा, “मेरे सबसे प्यारे पापा। आप मेरे मार्गदर्शक प्रकाश थे, मेरी ताकत थे, मेरा सहारा थे और मेरे दोस्त थे। आपको बहुत मिस करेंगे। हम आपसे बहुत प्यार करते हैं। आपकी आत्मा को शांत‍ि मिले। Amen।”

 

पढ़ें :- Siddharth Nigam ने अपनी मां और छोटे भाई अभिषेक निगम के साथ त्रिवेणी संगम पर लगाई डुबकी

 

 

 

Advertisement