Neeraj Bora Jeevan Parichay: सामाजिक कार्यों में रूचि रखने वाले डॉ. नीरज बोरा (Neeraj Bora) भाजपा की टिकट पर पहली बार 2017 में विधानसभा पहुंचे। कांग्रेस का साथ छोड़कर भाजपा (BJP) में आए नीरज बोरा (Neeraj Bora) को पार्टी ने 2017 विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में लखनऊ के उत्तर सीट से टिकट दिया, जहां वहां सपा के कद्दावर नेता अभिषेक मिश्र को हराकर विधानसभा पहुंचे। बता दें कि, डॉ. नीरज बोरा (Neeraj Bora) की रूचि हमेशा सामजिक सेवा में रही है। हर सकंट काल में वह लोगों के साथ खड़े दिखते हैं।
पढ़ें :- देश के युवा कारोबारी रोहन मीरचंदानी की 42 साल की उम्र में हार्ट अटैक से मौत, एपिगैमिया के थे सह संस्थापक
जीवल शैली….
मूल रूप से यूपी के सिद्धार्थनगर निवासी नीरज बोरा (Neeraj Bora) उत्तर लखनऊ से विधायक हैं। इनके पिता डीपी बोरा कद्दावर राजनेता थे। इनका जन्म 31 मार्च, 1967 को हुआ था। इनकी शुरूआती पढ़ाई लखनऊ के महानगर ब्यॉज स्कूल से हुआ, जिसके बाद वे बैंगलोर चले गए, जहां से उन्होंने अपनी स्नातकोत्तर की पढ़ाई पूरी की। 1992 में इनकी शादी बिंदु बोरा से हुई। इनके दो बेटियां और एक बेटा है। बता दें कि, नीरज बोर अक्सर अपने सामजिक कार्यों को लेकर सुर्खियों में रहते थे।
राजनीति इतिहास…
डॉ. नीरज बोरा (Neeraj Bora) ने पिता डीपी बोरा से राजनीति सीखी, जिसके बाद वह काफी दिनों तक कांग्रेस पार्टी से जुड़े रहे। लेकिन यूपी में 2017 से पहले भाजपा का हवा बनते देख इन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली। भाजपा ने इन्हें लखनऊ उत्तर से टिकट दे दिया, जहां से वह जीतकर विधानसभा पहुंचे।
ये है पूरा सफरनामा
नाम — डॉ. नीरज बोरा
पिता — डीपी बोरा
जन्मतिथि — 31 मार्च, 1967
बच्चे — दो पुत्रियां और एक पुत्र
शिक्षा — स्नातकोत्तर
व्यवसाय — चिकित्सा
रूचि — सामाजिक कार्य, शिक्षण कार्य, चिकित्सीय क्षेत्र, अध्यात्मिक कर्मकाण्ड, संगीत।
राजनीतिक योगदान
मार्च, 2017 — सत्रहवीं विधान सभा के सदस्य प्रथम बार निर्वाचित