HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Bhiwani Murder Case : सुहाग का कत्ल करने वाली रवीना ने ऐसा बनाया फुलप्रूफ प्लान, पीएम रिपोर्ट में नहीं पता चली मर्डर की वजह

Bhiwani Murder Case : सुहाग का कत्ल करने वाली रवीना ने ऐसा बनाया फुलप्रूफ प्लान, पीएम रिपोर्ट में नहीं पता चली मर्डर की वजह

हरियाणा के भिवानी के प्रवीण हत्याकांड (Praveen Murder Case)  में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में कातिल पत्नी रवीना राव (Raveena Rao) और उसके प्रेमी यूट्यूबर सुरेश (YouTuber Suresh) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसके साथ ही पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से भी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भिवानी। हरियाणा के भिवानी के प्रवीण हत्याकांड (Praveen Murder Case)  में बड़ा खुलासा हुआ है। पूछताछ में कातिल पत्नी रवीना राव (Raveena Rao) और उसके प्रेमी यूट्यूबर सुरेश (YouTuber Suresh) ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। इसके साथ ही पुलिस के हाथ लगे सीसीटीवी फुटेज से भी कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई हैं।

पढ़ें :- VIDEO : गाड़ी पर बैठे शख्स सड़क पर खुले आम खंजर से हत्या, नांदेड का वीडियो आया सामने

बता दें कि परिजनों ने प्रवीण के शव को ठिकाने लगाने के लिए बाइक पर ले जाते और वापस आते समय की सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) पुलिस को सौंपे हैं। इसमें प्रवीण की कातिल पत्नी रवीना और उसका आशिक सुरेश अपने गुनाह को अंजाम तक पहुंचाने में लगे दिखाई दे रहे हैं।

लाश पर इसलिए घास-फूंस और झाड़ियां डालीं

हत्या के बाद रवीना और उसके प्रेमी सुरेश ने करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड स्थिता ड्रेन में शव को ठिकाने लगा दिया था। दोनों जब शव को ड्रेन में फेंककर जाने लगे तो आधा शरीर पानी से बाहर था। किसी को शव न दिखे, इसलिए दोनों ने आसपास पड़ा घास-फूंस और झाड़ियां भी डाल दी। इसकी वजह से शव डालने के तीन दिन बाद कुत्तों के वहां मंडराने पर ही लोगों को इसका पता चल सका।

सीसीटीवी फुटेज से खुला प्रवीण की हत्या का राज

पढ़ें :- Video-गर्ल्स हॉस्टल के बाथरूम में कैमरे से रिकॉर्ड किए गए प्राइवेट वीडियो, छात्राओं ने किया प्रदर्शन

पुलिस के मुताबिक, हत्या इतनी सुनियोजित थी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट (PM Report) में भी हत्या जैसी कोई बात सामने नहीं आई। शव सड़-गल जाने की वजह से चुन्नी से गला घोंटने और दम घुटने से मौत की पुष्टि पोस्टमार्टम में नहीं हो पाई। प्रवीण शराब पीने का आदी था, इसलिए शुरुआत में लगा कि ज्यादा शराब पीकर यह ड्रेन में गिर गया होगा। मगर जब परिजनों का शक पत्नी और उसके आशिक पर गया वो सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage) ने प्रवीण की हत्या का राज भी खोल डाला।

महिला ने यूट्यूबर से अवैध संबंधों में आड़े आने पर पति को चुन्नी से गला घोंटकर हत्या की

भिवानी में महिला के सिर पर यूट्यूब और इंस्टा पर रील बनाने का ऐसा जुनून सवार हुआ कि उसने प्रेमी के साथ मिलकर अपने ही पति की हत्या कर डाली और शव दिनोद रोड गंदे नाले में फेंक दिया। हत्या के 19 दिन बाद 12 अप्रैल को पुलिस ने पति की हत्या करने वाली महिला और उसके यूट्यूबर प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। महिला ने यूट्यूबर से अवैध संबंधों में आड़े आने पर पति को चुन्नी से गला घोंटकर हत्या करने का गुनाह भी कबूल लिया है।

पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण (35) की रेवाड़ी के गांव जुड़ी निवासी रवीना (32) से शादी हुई थी। प्रवीण का छह साल का बेटा मुकुल है। प्रवीण के पिता सुभाष ने बताया कि उसके बेटे के साथ रवीना की अनबन रहती थी। रवीना यूट्यूब पर वीडियो और शार्ट वीडियो बनाती है और हांसी के प्रेमनगर निवासी सुरेश यूट्यूबर (YouTuber Suresh)  के साथ डेढ़ साल से संपर्क में है। आशंका जताई कि दोनों के अवैध संबंध के चलते उसकी पुत्रवधू ने ही उसके बेटे की हत्या की है। सुभाष ने बताया कि 25 मार्च को रवीना घर आई थी और दिन में प्रवीण के साथ झगड़ा किया था।

सीसीटीवी से खुला राज

पढ़ें :- सीएम योगी का पुतला फूंकने के दौरान NSUI कार्यकर्ता आग की चपेट में आने से झुलसा

रात को प्रवीण घर था, लेकिन सुबह वह नहीं मिला। उसका बेटा ऑटो रिक्शा चलाता था। बेटे के बारे में जब पुत्रवधू से पूछा तो उसने प्रवीण के लापता होने पर अनभिज्ञता जताई। 28 मार्च को उसका शव दिनोद रोड पर गंदे नाले में मिला। प्रवीण के परिजनों ने अपने स्तर पर घर से निकलने वाले सभी रास्तों की उस दिन की सीसीटीवी फुटेज निकलवाई। इसमें हत्या वाली देर रात करीब दो से ढाई बजे के बीच रवीना और हेलमेट पहनकर बाइक चलाने वाला व्यक्ति प्रवीण को कपड़े में बेसुध हालत में लपेटकर ले जाते हुए दिखा था। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने प्रारंभिक तथ्य जुटाने के बाद दोनों को राउंडअप कर सख्ती से पूछताछ की तो पत्नी ने पुलिस के सामने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या का राज उगल डाला।

प्रवीण की चुन्नी से गला घोंटकर की हत्या

सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage)  सामने आने के बाद रवीना ने बताया कि यूट्यूबर सुरेश (YouTuber Suresh)  के साथ उसके अवैध संबंध हैं। पति बार-बार उससे दूर रहने का दबाव बना रहा था। इसी के चलते वह 25 मार्च को घर आई थी। उसी रात उसने चुन्नी से गला घोंटकर पति की हत्या की और फिर प्रेमी सुरेश के साथ मिलकर देर रात को सबके सो जाने के बाद बाइक पर बीच में बैठाकर शव को दिनोद रोड ड्रेन में ठिकाने लगा डाला।

प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देखा

पुलिस रिमांड के दौरान यूट्यूबर सुरेश (YouTuber Suresh) ने पुलिस को बताया कि रवीना के साथ इंस्टाग्राम पर उसकी जान पहचान हुई और फिर वे साथ में शॉर्ट वीडियो बनाने लगे। करीब डेढ़ साल से रवीना उसके संपर्क में थी, जिसकी भनक उसके पति को लग चुकी थी। हत्या के दिन रवीना के घर पर ही प्रवीण ने दोनों को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था, जिसके बाद उसकी हत्या की गई। प्रवीण की हत्या के बाद दिनभर रवीना नॉर्मल रही और शाम को भी जब परिजनों ने उससे प्रवीण के बारे में पूछा तो उसने पता नहीं होने का नाटक किया। देर रात करीब ढाई बजे जब सब सो गए तो बाइक पर रवीना और सुरेश ने बीच में शव रखकर करीब छह किलोमीटर दूर दिनोद रोड ड्रेन में ले जाकर ठिकाने लगा दिया।

मासूम मुकुल के सिर से उठा पिता का साया, छिना मां का प्यार

पढ़ें :- कांग्रेस कार्यकर्ता के अंत्येष्टि संस्कार में जा रहे प्रदेश अध्यक्ष अजय राय को प्रशासन ने रोका,कहा- यह शर्मनाक हरकत

पुराना बस स्टैंड क्षेत्र गुजरों की ढाणी निवासी प्रवीण और रवीना का छह साल का बेटा मुकुल है। प्रवीण की हत्या के बाद मुकुल के सिर से पिता का साया उठ गया। वहीं हत्या के जुर्म में मां रवीना के जेल चले जाने के बाद मां का प्यार और दुलार भी छीन गया। मुकुल अब अपने दादा सुभाष और चाचा संदीप के पास रह रहा है। रवीना पर इंस्टाग्राम का ऐसा भूत सवार था कि परिवार के मना करने पर भी वह उनके खिलाफ जाकर ये सब करती थी। पति से इस बात को लेकर कई बार उसका झगड़ा हो चुका था। हत्या के दिन 25 मार्च को वह घर आई थी, इससे पहले वह शॉर्ट वीडियो बनाने के लिए काफी दिनों से बाहर थी।

रवीना और युवक सुरेश से पूछताछ में प्रवीण की हत्या की बात कबूल कर ली : एसएचओ नरेंद्र कुमार

सदर पुलिस थाना के एसएचओ नरेंद्र कुमार (Sadar Police Station SHO Narendra Kumar) ने बताया कि परिजनों के शक और सीसीटीवी फुटेज (CCTV Footage)  के आधार पर प्रवीण की पत्नी रवीना और युवक सुरेश से पूछताछ की तो उन्होंने प्रवीण की हत्या की बात कबूल कर ली। रवीना और सुरेश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया है। रवीना और उसके प्रेमी को पति प्रवीण की हत्या के मामले में न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में जेल भेजा जा चुका है। पुलिस इस मामले की गहनता से जांच पड़ताल में जुटी है। जो भी नए तथ्य सामने आएंगे। उन्हें भी तफ्तीश में शामिल किया जाएगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...