Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NEET-UG Row : ‘NTA में सुधार की जरूरत, नहीं जाएगा बख्शा दोषियों’, नीट मामले पर शिक्षा मंत्री ने दिखाई सख्ती

NEET-UG Row : ‘NTA में सुधार की जरूरत, नहीं जाएगा बख्शा दोषियों’, नीट मामले पर शिक्षा मंत्री ने दिखाई सख्ती

By संतोष सिंह 
Updated Date

NEET-UG Row : नीट मुद्दे पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान (Union Education Minister Dharmendra Pradhan) ने सख्ती दिखाते हुए दोषियों को न बख्शने की बात कही है। धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) ने छात्रों को आश्वासन दिया है कि जो भी इस अपराध में संलिप्त पाया जाएगा। उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। साथ ही, शिक्षा मंत्री ने एनटीए (NTA) में सुधार की जरूरत पर चिंता व्यक्त की है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार

दो जगहों पर पाई गई अनियमितता

शिक्षा मंत्री ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) की अनुशंसा पर 1,563 अभ्यर्थियों की दोबारा परीक्षा का आदेश दिया गया है। दो जगहों पर कुछ अनियमितताएं सामने आई हैं। मैं छात्रों और अभिभावकों को आश्वस्त करता हूं कि सरकार ने इसे गंभीरता से लिया है।

प्रधान ने मामले की गंभीरता को समझते हुए छात्रों को आश्वासन दिया है कि यदि कोई अधिकारी भी इसमें संलिप्त पाया जाएगा तो उसे भी बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि एनटीए (NTA) के बड़े अधिकारी भी दोषी पाए गए तो उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। एनटीए (NTA) में बहुत सुधार की जरूरत है। सरकार इस बारे में चिंतित है, किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा, उन्हें सख्त से सख्त सजा मिलेगी।

इससे पहले शिक्षा मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नीट परीक्षा (NEET Exam) में शामिल हुए कुछ छात्रों और उनके अभिभावकों से भी बातचीत की थी। प्रधान ने छात्रों को उनकी सभी चिंताओ का निष्पक्ष और समानता के साथ समाधान करने का आश्वासन दिया था।

पढ़ें :- CJI सूर्यकांत का दो टूक आदेश, बोले-मंदिर का पैसा भगवान का है, घाटे में डूबे बैंकों के लिए नहीं हो सकता इस्तेमाल

शिक्षा मंत्री ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था कि केंद्र सरकार नीट परीक्षार्थियों के हितों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। मैं छात्रों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि उनकी सभी चिंताओं का निष्पक्षता और समानता के साथ समाधान किया जाएगा।

Advertisement