पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नेपाल के भैरहवा में लुंबनी प्रादेशिक महोत्सव का आयोजन छठवीं बार हो हरा है। इसमें सस्ते सामानों की दुकानों के साथ कृषि प्रदर्शनी, नए होटलों के मॉडल, फ्री वाईफाई एरिया, फ्री हेल्थ चेकअप के साथ बड़ा मेला लगा है। अब भारतीय नागरिकों को सुबह 9 से 11 बजे तक इस मेले में फ्री इंट्री देने का ऐलान किया गया है।
पढ़ें :- कुंदरकी से आ रहे लोगों को सीतापुर में रोका गया, अखिलेश यादव बोले-इससे भाजपा के चुनावी घपले का भंडाफोड़ हो जाता
आयोजकों ने बताया कि आगामी 4 दिसंबर तक चलने वाले मेले में भारत व नेपाल दोनों देशों के कलाकारों की सांस्कृतिक प्रस्तुतियां चल रही हैं। मेले में भारतीय छात्रों के लिए 80 रुपये की जगह सिर्फ 30 रुपये इंट्री फीस होगी। आयोजन समिति के सदस्य संतोष शुक्ला ने बताया भारतीय छात्रों का रेट इसलिए सस्ता रखा गया है कि वे यहां आकर नेपाल की संस्कृति को देखें-समझें। इससे आगे चलकर दोनों देशों के संबंधों में प्रगाढ़ता आएगी। वहीं भारतीय नागरिकों के लिए सुबह 9 से 11 बजे तक इंट्री फ्री कर दी गई है।
आयोजन समिति के संयोजक दर्पण श्रेष्ठ ने बताया कि भैरहवा में आयोजित इस महोत्सव में भारत से बहुत पर्यटक आ रहे हैं। सुबह दो घंटे इंट्री फ्री की गई है। इसके अलावा बुजुर्गों और दिव्यांग लोगों के लिए भी यही सुविधा है।