HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. IND vs AUS : यशस्वी जयसवाल ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया के सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने ऐसा किया कारनामा

IND vs AUS : यशस्वी जयसवाल ने बनाया ऐतिहासिक कीर्तिमान, दुनिया के सिर्फ 2 बल्लेबाजों ने ऐसा किया कारनामा

IND vs AUS : पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले से रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का ऑस्ट्रेलिया में आगाज बेहद खराब रहा। पर्थ टेस्ट की पहली ही पारी में जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

By संतोष सिंह 
Updated Date

IND vs AUS : पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में तीसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के बल्ले से रिकॉर्ड्स की झड़ी लग गई है। भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) का ऑस्ट्रेलिया में आगाज बेहद खराब रहा। पर्थ टेस्ट की पहली ही पारी में जायसवाल बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। इसके बाद फिर जो हुआ वो अब इतिहास में दर्ज हो गया है। पहली पारी की नाकामी से सबक लेते हुए यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) ने दूसरी पारी में धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए शानदार शतक जड़ दिया।

पढ़ें :- Test Captain: टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान की रेस में बाएं हाथ के 2 बल्लेबाज; जानें- कोच गंभीर और सिलेक्टर्स की पहली पसंद

जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में 205 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया। इस तरह वह भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेलते हुए शतक जड़ने वाले तीसरे बल्लेबाज बन गए। इससे पहले सिर्फ दो बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलिया में अपने पहले ही टेस्ट मैच में शतक जड़ दिया था। ऑस्ट्रेलिया में 47 साल बाद ऐसा हुआ है जब किसी भारतीय बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर अपना पहला टेस्ट खेलते हुए शानदार शतक ठोका है। इससे पहले सुनील गावस्कर ने साल 1977 में ब्रिसबेन में खेले गए टेस्ट मैच में ऐसा किया था। वहीं, सबसे पहले यह कारनामा 1968 में मोटगनहल्ली जयसिम्हा ने किया था।

जायसवाल के शतक की बदौलत भारतीय टीम ने पर्थ टेस्ट में तीसरे दिन लंच तक दूसरी पारी में एक विकेट पर 275 रन बनाकर मेजबान टीम के खिलाफ अपनी कुल बढ़त 321 रन कर दी। भारत ने तीसरे दिन सुबह के सत्र में एकमात्र विकेट लोकेश राहुल (77) के रूप में गंवाया। लंच के बाद भी जायसवाल का शानदार खेल जारी रहा और उन्होंने जल्द ही अपने 150 रन पूरे कर लिए। उन्होंने 275 गेंदों में 150 रनों का आंकड़ा छुआ। इस तरह वह 23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में जावेद मियांदाद, ग्रीम स्मिथ और सचिन तेंदुलकर के बराबर पहुंच गए।

23 साल की उम्र से पहले टेस्ट में सबसे ज्यादा 150+ स्कोर बनाने वाले बल्लेबाज

8 – डॉन ब्रैडमैन

पढ़ें :- India CT 2025 Squad Announcement: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान टला! BCCI को चाहिए अभी और वक्त

4 – जावेद मियांदाद

4 – ग्रीम स्मिथ

4 – सचिन तेंदुलकर

4- यशस्वी जयसवाल

यही नहीं, जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दुनिया के सिर्फ दूसरे ऐसे बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने अपने पहले 4 शतकों में 150 या उससे अधिक का स्कोर बनाया है। इससे पहले ये कारनामा सिर्फ साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ कर पाए थे। इस खास क्लब में शामिल होने वाले जायसवाल दुनिया के दूसरे और भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। जायसवाल लंच के बाद 161 रन के स्कोर पर मिचेल मार्श का शिकार बने।

पढ़ें :- Team India Squad: इंग्लैंड के खिलाफ T20I, वनडे सीरीज से लेकर चैम्पियंस ट्रॉफी तक; जानें- भारत की संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल के सभी टेस्ट शतक

171 बनाम वेस्टइंडीज

209 बनाम इंग्लैंड

214* बनाम इंग्लैंड

161 बनाम ऑस्ट्रेलिया

टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा 150+ स्कोर (22 साल की उम्र में)

पढ़ें :- VIDEO-बेईमानी के बाद बदतमीजी पर उतरे ऑस्ट्रेलिया के दर्शक, सिडनी टेस्ट में भारत के दर्शकों के खिलाफ नस्लीय नारे- वीजा दिखाओ...

4 – यशस्वी जायसवाल*

2 – सचिन तेंदुलकर

2 – विनोद कांबली

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...