Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. Nepal News: सोना तस्करी मामले में एक और बड़ी कार्रवाई, दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

Nepal News: सोना तस्करी मामले में एक और बड़ी कार्रवाई, दो चीनी नागरिक गिरफ्तार

By शिव मौर्या 
Updated Date

Nepal News: सोना तस्करी के मामले में नेपाल की केंद्रीय जांच एजेंसी इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई की है। सोना तस्करी के मामले में दो चीनी नागरिकों को गिरफ्तार किया है। इस तरह अभी तक इस मामले में कुल 23 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। मीडिया रिपोर्ट की माने तो गिरफ्तार किए गए लोग कथित तौर पर 60 किलो सोना तस्करी में शामिल थे।

पढ़ें :- Professional Wrestler Iinda Mcmahon : डोनाल्ड ट्रंप ने कुश्ती खिलाड़ी लिंडा मैकमोहन को शिक्षा मंत्री पद के लिए नामित करेंगे

गिरफ्तार किए गए चीनी नागरिकों की अभी तक पहचान उजागर नहीं की गई है। दोनों चीनी नागरिकों के खिलाफ सोने की तस्करी और सं​गठित अपराध की धाराओं में मामला दर्ज किया जाएगा। इससे पहले नेपाल के डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इन्वेस्टिगेशन (डीआरआई) ने 19 दिनों तक मामले की जांच की थी, जिसके बाद इसकी जांच सीआईबी को दी गयी।

बता दें कि बीती 18 जुलाई को डीआरआई ने काठमांडु के सिनामंगल इलाके से तस्करी कर लाया गया सोना जब्त किया था। पूछताछ में पता चला कि यह सोना काठमांडु के त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम जांच से बच गया था।

 

पढ़ें :- India Visit : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन जल्द करेंगे भारत का दौरा, क्रेमलिन प्रवक्ता ने दी जानकारी
Advertisement