Realme GT3 Launch Date Price in India: बार्सिलोना में चल रहे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2023) में एक नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन रीयलमे जीटी 3 लॉन्च किया गया है। कंपनी ने इसमें काफी शानदार फीचर्स दिए हैं जो लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है|
पढ़ें :- इस दिन लॉन्च हो सकता है Samsung Galaxy A34 5G 6GB, जाने कीमत और फीचर्स
रियलमी GT 3 पिछले साल लॉन्च हुए रियलमी जीटी 2 का उत्तराधिकारी है और ये 240W के बड़े चार्जर के साथ आता है।
कंपनी ने रीयलमी जीटी 3 स्मार्टफोन में 6.74-इंच AMOLED डिस्प्ले है जो 144Hz 10-बिट AMOLED पैनल के साथ 1240 x 2772px पिक्सेल के साथ दिया हैं|
रियलमी जीटी 3 में 10 मिनट में चार्ज हो जाने वाली है 4600mAh बैटरी है। कंपनी का यह फोन लोगों को काफी पसंद आ रहा है|