Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. New GST Rates 2025 : मदर डेयरी का दूध 2, घी 30 और पनीर 10 रुपये हुआ सस्ता, देखें नई कीमतों की पूरी लिस्ट

New GST Rates 2025 : मदर डेयरी का दूध 2, घी 30 और पनीर 10 रुपये हुआ सस्ता, देखें नई कीमतों की पूरी लिस्ट

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मदर डेयरी (Mother Dairy) ने अपने कई लोकप्रिय डेयरी उत्पादों की कीमतों में भारी कटौती की घोषणा की है। हाल ही में वस्तु एवं सेवा कर (GST) दरों में बदलाव का फायदा सीधे ग्राहकों तक पहुंच रहा है।

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

नई कीमतें, आज से ही लागू हो गईं हैं, टेट्रा पैक UHT दूध, पनीर, मक्खन, चीज़, घी जैसी रोजमर्रा की जरूरतों और यहां तक कि मिल्कशेक जैसी चीजों पर भी लागू होंगी। उत्पाद और पैक के आकार के आधार पर संशोधित कीमतें 2 रुपये से 30 रुपये के बीच हैं।

पढ़ें :- Viral video: सीएम योगी के पास पहुंचा एक बच्चा, CM ने पूछा क्या चाहिए? उसने कान में बोला-चिप्स चाहिए...
Advertisement