New Poster of Pushpa 2 : साउथ एक्टर अल्लू अर्जुन (South Actor Allu Arjun) का फिल्म ‘पुष्पा’ (Film ‘Pushpa’) की कामयाबी के बाद अब ‘पुष्पा 2: द रूल’ (Pushpa 2: The Rule) का इंतजार फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, अब अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) ने अपनी इस फिल्म का नया पोस्टर सोशल मीडिया पर साझा किया है। इस पोस्टर को प्रशंसक काफी पसंद कर रहे हैं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) अपने इस नए पोस्टर में स्वैग अवतार (Swag Avatar)में नजर आ रहे हैं।
पढ़ें :- अल्लू अर्जुन ने फैंस से की गुजारिश, कहा- किसी भी तरह की अपमानजनक भाषा का न करें इस्तेमाल
अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की फिल्म के इस लुक को प्रशंसक बहुत सराह रहे हैं। अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) को उनकी फिल्म के लिए प्रशंसकों ने बधाई दी है। एक यूजर ने कहा कि मैं इस फिल्म का बहुत ही उत्साह से इंतजार कर रही हूं। एक अन्य यूजर ने कमेंट किया। पुष्पा पुष्पराज नाम ही काफी है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
फिल्म पुष्पा (Film ‘Pushpa’) के गाने पहले ही रिलीज हो चुके हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandana) के किरदार को भी प्रशंसक देखने के लिए उत्साहित हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले अगस्त में रिलीज होने वाली थी। कहानी में काम बाकी होने के कारण मेकर्स ने रिलीज डेट दिसंबर तक बढ़ा दी। फिल्म छह दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।