बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल का नया पोस्टर सामने आया है। फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर का अब तक का सबसे अलग लुक देखने को मिलने वाला है। अब बस उनके फैंस को फिल्म एनिमल के टीजर का इंतजार है।
पढ़ें :- करण जौहर ने ब्लेजर पैंट के साथ लेडीज पर्स कैरी कर कराया फोटोशूट, शेयर की तस्वीरें
फिल्म के डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी ने हाल ही में फिल्म के टीजर की घोषण की है। फिल्म एनिमल का नया पोस्टर रिलीज किया है। जिसमें रणवीर कपर का धांसू लुक नजर आ रहा है। न्यू लुक में रणवीर कपूर ने आंखों पर गॉगल्स लगाया हुआ है और बड़े बाल और बढ़ी हुई दाढ़ी मूंछें और मुंह में सिगरेट नजर आ रही है।
फिल्म एनिमल के डायरेक्टर ने पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा है कि एनिमल का टीजर रणबीर कपूर के जन्मदिन पर यानि 28 सितंबर की सुबह 10 बजे रिलीज किया जाएगा। टीजर डेट और न्यू लुक रिवील किए जाने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
आपको बता दें कि एनिमल का निर्माण भूषण कुमार और कृष्ण कुमार की टी सीरीज मुराद खेतानी के सिने स्टूडियो और प्रणय रेड्डी वांगा की भद्रकाली पिक्चर्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म एनिमल में रणबीर कपूर, रश्मिका मंदाना और अनिल कपूर के अलावा तृप्ती दिमरी और सौरभ शुक्ला नजर आएंगे। इस फिल्म में आठ गाने है।जबकि फिल्म 1 दिसंबर को पूरे देश में कई भाषाओं में रिलीज होगी।