नई दिल्ली। आईपीएल के 15वें सत्र में 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं। लखनऊ सुपर जाइंट्स और गुजरात टाइटंस ये वो टीमें हैं जो इस सीजन खेलते हुए नजर आएंगी। आज होने वाले आईपीएल 2022 के चौथे मुकाबले में पहली बार ये दोनों टीमें मैदान पर एक दूसरे के खिलाफ खेलती नजर आयेंगी। लखनऊ सुपरजाइंट्स की बागडोर पंजाब के पूर्व कप्तान रहे सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के हांथों में है वहीं गुजरात की कमान हार्दिक पांड्या संभाल रहे हैं। बता दें कि ये मैच दोनों ही टीमों का डेब्यू मैच है।
पढ़ें :- विराट कोहली पत्नी अनुष्का और बच्चों के साथ पहुंचे प्रेमानंद महाराज के दरबार; फॉर्म वापस पाने के लिए मिला ये मंत्र
आईपीएल नीलामी से पहले गुजरात ने हार्दिक पांड्या के अलावा शुभमन गिल और राशिद खान को रिटेन किया था, वहीं लखनऊ ने अपनी रिटेन लिस्ट में केएल राहुल के साथ मार्कस स्टॉयनिस को जगह दी थी। नीलामी में दोनों टीमों ने पैसा खर्च कर कई नामी खिलाड़ी अपने खेमें में शामिल किए। गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (GT vs LSG) आईपीएल 2022 का चौथा मैच 28 मार्च को खेला जाएगा गुजरात टाइटंस बनाम लखनऊ सुपर जाइंट्स (GT vs LSG) आईपीएल 2022 का चौथा मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा।