पढ़ें :- 15 जनवरी 2026 का राशिफल: इन राशि के लोगों को आज कार्यों में अनुशासन रखने से मिलेगी सफलता
वृश्चिक और मेष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, वृश्चिक और मेष मंगल की राशियां हैं। इस राशि के लोगों को अपने वॉलेट में छोटा सा कॉपर का टुकड़ा वॉलेट या बैग में रखना है।
वृषभ और तुला
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, ये दोनों ही शुक्र की राशियां हैं इसलिए इस राशि के लोगों को अपने बैग (Bag) में एक छोटे सफेद कागज पर हनुमान जी के शरीर से तिलक लेकर ओ३म् (ॐ) बनाकर रखना है।
मिथुन और कन्या
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मिथुन और कन्या (Virgo) बुध की राशियां है। इन राशि के लोगों को हरे कपड़े पर हनुमान जी के शरीर से तिलक लेकर स्वातिक का चिन्ह बनाना है। इस कागज को मोड कर अपने पर्स में रखा जा सकता है।
कर्क राशि
चंद्रमा की राशि है कर्क। इस राशि के लोगों को सफेद कपड़े के ऊपर लाल रंग की मौली को नौ बार बांधकर उसे अपने बैग या वॉलेट में रखना है।
पढ़ें :- 14 जनवरी 2026 का राशिफल: इन राशियों के लिए आज का दिन है अच्छा, आर्थिक स्थिति में मिलेगा लाभ
सिंह राशि
यह सूर्य की राशि है। इस राशि के लोगों को गोल्डन कलर के कागज या कपड़े पर पीस, पावर और प्रोस्पैरिटी लाल रंग के पेन से लिखकर उसे फोल्ड करना है और अपने बैग या वॉलेट में रखना है। यह शुभता का प्रतीक है।
मीन और धनु
ये दोनों राशियां बृहस्पति की राशियां कहलाती हैं। इस राशि के लोगों को मसूर की दाल और केसर को पीले रंग के कपड़े में बांधकर अपने बैग में डालकर रखना चाहिए।
कुंभ और मकर
शनि ग्रह (Saturn) की राशियां हैं कुंभ और मकर। इस राशि के लोगों को हल्के नीले रंग के कपड़े में चंदन का पेस्ट या छोटा टुकड़ा डालकर अपने बैग या वॉलेट में रखना चाहिए। इस तरह नए साल पर जीवन में खुशहाली आती है।