Newborn Babies Care: नवजात बच्चों को बहुत अधिक देखभाल की जरुरत होती है। जरा सी लापरवाही नवजात बच्चों को बड़ी मुश्किल में डाल सकती है। इसलिए अपने नवजात बच्चों को दूध पिलाने से पहले उसकी बोतल को बहुत अच्छे से साफ करना आवश्यक होता है।
पढ़ें :- डेंगू या मलेरिया होने पर मां अपने शिशु को स्तनपान करा सकती है या नहीं
दूध की बोतल को साफ रखने का सही तरीका जान लें
अगर दूध पीने के बाद बच्चों की बोतल को ठीक ढंग से साफ न किया जाए तो बच्चों में संक्रमण होने का खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप अपने नवजात शिशु को सेहतमंद बनाएं रखना चाहते हैं तो दूध की बोतल को साफ रखने का सही तरीका जान लें।
अब इसे ठंडे पानी से धो लें
बच्चे के दूध पीने के बाद तुरंत बोतल और ढक्कन को अच्छे तरह से साफ करें। इसके बाद एक बड़े पैन में पानी को उबाल कर उसमें दूध की बोतल डाल दें। ठंडा होने के बाद बोतल को निकाल लें।अब इसे ठंडे पानी से धो लें।
पढ़ें :- PTM में क्या सिर्फ टीचर्स की ही सुनकर चले आते हैं आप, टीचर्स से अपने बच्चों के बारे में ये सवाल पूछे ये सवाल
इसके अलावा नवजात बच्चे कभी कभी पूरा दूध नहीं पी पाते दूध पीने के बाद बचे हुए दूध को बोतल में हीन छोड़ दें। फौरन बचे दूध को निकाल दें। बोतल को साफ कर लें। वरना उसमें बद्बू आने लगती है।
ब्रश की हेल्प से बोलत को साफ करें
दूध की बोतल को साफ करने के लिए टूथब्रश का यूज करें। बोतल में गर्म पानी और साबुन के मिश्रण को कुछ देर के लिए छोड़ दें। इसके बाद ब्रश की हेल्प से बोलत को साफ करें।