Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. NIA Raids : जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, आठ जगहों पर छापेमारी जारी

NIA Raids : जम्मू-कश्मीर में टेरर फंडिंग मामले में एनआईए की बड़ी कार्रवाई, आठ जगहों पर छापेमारी जारी

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने मंगलवार को आतंकी फंडिंग मामले (Terror Funding Case) में जम्मू-कश्मीर में आठ स्थानों पर छापेमारी की। सूत्रों ने बताया कि जम्मू-कश्मीर पुलिस (Jammu and Kashmir Police) और केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के साथ कश्मीर में सात और जम्मू में एक स्थान पर छापेमारी अभी भी जारी है।

पढ़ें :- प्रशांत किशोर 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए बेउर जेल, बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

एजेंसी के अधिकारी कश्मीर घाटी (Kashmir Valley)  के जिला शोपियां और बारामुला समेत अन्य इलाकों में छापेमारी कर रहे हैं। जिन स्थानों की तलाशी ली गई उनमें मामले से जुड़े संदिग्धों के निवास और अन्य ठिकाने शामिल हैं। यह छापेमारी केंद्रीय एजेंसी द्वारा कश्मीर में सक्रिय आतंकवादियों को ड्रोन के माध्यम से हथियारों की डिलीवरी से जुड़े पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार करने के कुछ दिनों बाद की गई है।

एनआईए (NIA)  जम्मू शाखा की एक टीम द्वारा 27 नवंबर को जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के कठुआ जिले (Kathua District) के 22 वर्षीय जाकिर हुसैन को पकड़ने के बाद एजेंसी ने 29 नवंबर को इनपुट साझा किया। इस मामले में अबतक आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पहले गिरफ्तार किए गए सात आरोपियों में से एक की न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) में दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई है।

कश्मीर घाटी (Kashmir Valley) और पूरे भारत में आतंक और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने के लिए पाकिस्तान समर्थित आतंकवादी समूहों की बड़ी साजिश का पर्दाफाश करने के लिए एनआईए (NIA)   इस मामले में अपनी जांच जारी रखे हुए है।

पढ़ें :- Breaking News- एक्टर अल्लू अर्जुन को तेलंगाना हाईकोर्ट से जमानत मिली, लोअर कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा था जेल
Advertisement