Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. TMC नेता के घर पहुंची NIA की टीम पर हमला, भूपतिनगर विस्फोट केस में जांच के दौरान भीड़ ने की पत्थरबाजी

TMC नेता के घर पहुंची NIA की टीम पर हमला, भूपतिनगर विस्फोट केस में जांच के दौरान भीड़ ने की पत्थरबाजी

By Abhimanyu 
Updated Date

NIA team attacked in West Bengal : पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में एनआईए (NIA) की एक टीम पर हमले का मामला सामने आया है, यहां पर शनिवार (06 अप्रैल) को एनआईए की टीम टीएमसी नेता के घर पर 2022 विस्फोट मामले की जांच के लिए पहुंची थी। इस दौरान उग्र भीड़ ने टीम की कार पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, जिससे गाड़ी की विंडस्क्रीन क्षतिग्रस्त हो गई।

पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट

दरअसल, पश्चिम बंगाल के पूर्वी मेदिनीपुर जिले के भूपतिनगर में 2022 में विस्फोट हुआ था, जिसकी जांच एएनआईए कर रही है। इस विस्फोट में एक मकान धराशाई हो गया था और तीन लोगों की मौत भी हुई थी। इस मामले में टीएमसी के आठ नेताओं से पूछताछ की जानी है। जिन्हें पेश होने के लिए बीते शनिवार को बुलाया था लेकिन ये नेता एनआईए के समक्ष पेश नहीं हुए। बताया जा रहा है कि एनआईए अधिकारी मनबेंद्र जाना को ही गिरफ्तार करने मौके पर पहुंचे थे। एनआईए ने दावा किया कि पूछताछ के दौरान उन्हें निशाना बनाया गया।

एनआईए टीम की ओर से मनबेंद्र जाना और अज्ञात के खिलाफ शिकायत दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की ओर से उन्हें सुरक्षा दिए जाने से पहले ही एनआईए अधिकारी मौके पर पहुंच गए। वहीं, भूपतिनगर विस्फोट मामले में एनआईए किसी अन्य तारीख पर इन आठों नेताओं को फिर से समन जारी कर सकती है।

Advertisement