Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शादी में डीजे बजाने पर तीन घंटों तक रुका रहा निकाह, जाने पूरा मामला

शादी में डीजे बजाने पर तीन घंटों तक रुका रहा निकाह, जाने पूरा मामला

By प्रिया सिंह 
Updated Date

आए दिन सोशल मीडिया पर शादी को लेकर वीडियो  फोटोज वायरल होती रहती है। ऐसे में बरेली से शुक्रवार से एक खबर सामने आई है। जहां शादी समारोह में डीजे बजा तो दरगाह के लोग वहां पहुंच कर डीजे बजाने पर एतराज किया। तीन घंटे तक निकाह रुका रहा। लड़की पक्ष के लोगों को समझाकर डीजे बंद कराया गया और इसके बाद निकाह की रस्म पूरी की गई।

पढ़ें :- सपा प्रमुख अखिलेश यादव के चाचा का निधन: पार्टी में दौड़ी शोक की लहर; सैफई में होगा अंतिम संस्कार

गौरतलब है कि बरेली से शुक्रवार को शादी समारोह में डीजे बजा तो दरगाह के लोग वहां पहुंच कर डीजे बजाने पर एतराज किया। टीटीएस के जिला अध्यक्ष मंजूर खान नूरी ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि हुसैन बाग में एक शादी समारोह में डीजे बज रहा है। तीन घंटे तक निकाह रुका रहा। लड़की पक्ष के लोगों को समझाकर डीजे बंद कराया गया। दरगाह आला हजरत के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां ने शरीयत कानून का पालन करने के लिए कौम के नाम अपील जारी की थी। जिसमें उन्होंने कहा कि मुसलमान शादी जैसे कार्यक्रम में डीजे न बजाए, खड़े होकर खाना न खाए और गैर शरई मामले से दूर रहे।

Advertisement