Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. Nipah Virus in Kerala: केरल के कोझिकोड में फैल रहा निपाह वायरस का संक्रमण, दो दिनों तक स्‍कूल बंद

Nipah Virus in Kerala: केरल के कोझिकोड में फैल रहा निपाह वायरस का संक्रमण, दो दिनों तक स्‍कूल बंद

By Abhimanyu 
Updated Date

Nipah Virus in Kerala: निपाह वायरस (Nipah Virus) का ‘बांग्लादेश वेरिएंट’ अब केरल में पैर पसारने लगा है, यहां पर कोझिकोड जिले (Kozhikode District) में बुधवार को इस वायरस का पांचवां मामला सामने आया है। जिसके बाद जिले में सभी शिक्षा संस्‍थानों को अगले दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। माना जा रहा है कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा संक्रमित लोगों के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज आज उपलब्ध कराई जा सकती है।

पढ़ें :- What are antioxidants: शरीर के लिए बेहद जरुरी होता है एंटीऑक्सीडेंट, जानें कितने होते हैं इसके प्रकार

कोझिकोड जिले की कलेक्टर ए गीता ने अपने फेसबुक पोस्ट में कहा कि अगले दो दिन स्‍कूल बंद रहें। शैक्षणिक संस्थान छात्रों के लिए दो दिनों में ऑनलाइन कक्षाओं की व्यवस्था कर सकते हैं।’ हालांकि, यूनिवर्सिटी परीक्षा में कोई बदलाव नहीं होगा। निपाह वायरस के ताजा मामले की बात की जाये तोएक स्वास्थ्यकर्मी पॉजिटिव पाया गया है। वहीं, निपाह वायरस की चपेट में पहले आया नौ साल का बच्‍चा की स्थिति काफी गंभीर बतायी जा रही है।

केरल के स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री ने बताया कि बच्चा कोझिकोड के एक अस्पताल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर है और उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पहले पॉजिटिव पाये गए बच्चे के संपर्क में आए 60 लोगों का पता लगा लिया गया है। इसी कड़ी में मारुथोंकारा के एक 47 वर्षीय व्यक्ति के 371 संपर्क चिकित्सा निगरानी में हैं। मौजूदा समय में निपाह वायरस संक्रमण का एकमात्र इलाज मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ही माना जा रहा है। हालांकि यह अभी तक चिकित्सकीय रूप से सिद्ध नहीं हो पाया है।

Advertisement