Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Nissan India opened new showroom : निसान ने FY23 के दौरान कस्टमर टच प्‍वाइंट्स नेटवर्क में किया विस्तार, ग्राहकों को मिल सकेगी सर्विस

Nissan India opened new showroom : निसान ने FY23 के दौरान कस्टमर टच प्‍वाइंट्स नेटवर्क में किया विस्तार, ग्राहकों को मिल सकेगी सर्विस

By अनूप कुमार 
Updated Date

Nissan India opened new showroom: दिग्गज कार निर्माता कंपनी निसान मोटर इंडिया (NMIPL) ने ग्राहकों पर अपनी पकड़ बनाने के लिए सर्विस पर भी ध्यान दे रही है। कंपनी ने  दो नए शोरूम को लॉन्च किया है। इसके साथ देश के उत्तरी और दक्षिणी राज्यों में अपने नेटवर्क के विस्तार की घोषणा की है। कंपनी का दावा है कि, ये दोनों टच प्‍वाइंट्स ग्राहकों को सेल्स और सर्विस का बेहतर अनुभव देंगे।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

कंपनी की तरफ से हरियाणा के करनाल और तेलंगाना के खम्मम में नया डीलरशिप और सर्विस वर्कशॉप लॉन्च किया गया है। इसी के साथ निशान के नेटवर्क में अब देशभर में 267 टच प्वाइंट्स हो गए हैं, जिनमें 14 कस्टमर टच प्वाइंट हरियाणा और 9 तेलंगाना में हैं।

खुले निशान के कस्टमर टच प्‍वाइंट्स
निसान अपने ग्राहकों की बदलती जरूरतों को पूरा करने के लिए फिजिटल यानी फिजिकल और डिजिटल (PHYGITAL) डिस्ट्रीब्यूशन मॉडल पर काम करती है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान अपने कस्टमर टच प्‍वाइंट्स नेटवर्क में विस्तार कर ग्राहकों को बेहतर एक्सपीरियंस देने के मकसद से 19 नए टच प्‍वाइंट्स ओपन किए जिनमें देश के अलग-अलग हिस्सों में 14 शोरूम और 5 सर्विस वर्कशॉप शामिल हैं। देश के उत्तरी और दक्षिणी इलाकों के कुछ प्रमुख शहरों जैसे जयपुर, करनाल, इरोड, चेन्नई, होस्‍पेट, रेवाड़ी, भिवानी और खम्मम में भी ये टच प्‍वाइंट्स खोले गए है।

Advertisement