Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार हीला-हवाली नहीं होगी बर्दाश्त : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

लखनऊ शहर की साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार हीला-हवाली नहीं होगी बर्दाश्त : मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब (Divisional Commissioner Dr. Roshan Jacob) ने गुरुवार को शहर के विभिन्न क्षेत्र की सफाई-व्यवस्था का जायजा लेने के उद्देश्य से निकली फील्ड पर, उन्होंने जोन-4 राजीव गांधी द्वितीय वार्ड (गोमती नगर) का निरीक्षण किया।

पढ़ें :- यूपी आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती 2023 परीक्षा की तैयारियों को लेकर  मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की बैठक, दिया ये निर्देश

निरीक्षण के दौरान जोन चार में सड़क पर कूड़े उठाने वाले जर्जर ठेले मौके पर मिलने पर उन्होंने जेडएसओ पंकज शुक्ला को कड़ी फटकार लगाते हुए चार्ज शीट (आरोप पत्र) देने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि दोबारा जर्जर ठेले मिलने पर आप को सस्पेंड किया जायेगा। रोड स्वीपिंग के सभी ठेले नये और डेंटिंग-पेंटिंग के साथ दिखे साथ ही उन्होंने कूड़े उठाने वाले ठेलों/वाहनों की संख्या में बढ़ोत्तरी के भी निर्देश संबंधित को दिए।

पढ़ें :- RTE के तहत अलाभित्त समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को प्रवेश कराने के लिये जिलाधिकारी की मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने की सराहना

पेपर मिल कॉलोनी में नाले-नालियों की सफाई अच्छी न मिलने पर मंडलायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की, उन्होंने तत्काल नाले की साफ-सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार हीला-हवाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी। शहर की रोड स्वीपिंग का कार्य नियमित रूप से प्रतिदिन ससमय कराया जाए। मौके पर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों की उपस्थिति को मास्टर रोल से मिलान कराया गया। जिसमें से पेपर मिल कॉलोनी में 151 सफाई कर्मियों में से 5 अनुपस्थित मिले, राजीव गांधी वार्ड में 91सफाई कर्मचारियों में से 6 सफाई कर्मचारी अनुपस्थित मिले।

Advertisement