Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. NO Entry: अब जैन मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड,  छोटे-छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस पहनकर परिसर में नो एंट्री

NO Entry: अब जैन मंदिर में लागू हुआ ड्रेस कोड,  छोटे-छोटे कपड़े, कटी-फटी जींस पहनकर परिसर में नो एंट्री

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के प्रयागराज के जैन मंदिर में ड्रेस कोड (Dress Code) लागू हो गया है। मंदिर प्रबंधन ने सख्त आदेश देते हुए मंदिर परिसर में नोटिस चस्पा कर दी है। प्रयागराज के जीरो रोड, तपोस्थली, अंदावा, कटरा और बेनीगंज में श्री दिगंबर जैन पंचायती मंदिर है।

पढ़ें :- श्री राधाकृष्ण जी महाराज मंदिर की जमीन को फर्जी दस्तावेजों के जरिए शोभिक गोयल ने खरीदा, ​CM से लेकर DM तक हुई शिकायत

मर्यादित कपड़े पहनकर आने के आदेश लिखे हैं

मंदिर के प्रबंधन की ओर से परिसर में बोर्ड लगाया गया है। बोर्ड पर मंदिर में आने वाले महिलाओं और पुरुषों का मंदिर परिसर के अंदर मर्यादित कपड़े पहनकर आने के आदेश लिखे हैं।

वह मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें

मंदिर परिसर में किसी भी प्रकार के अभद्र अमर्यादित छोटे छोटे कपड़े, हाफ पैंट, बमुर्डा,मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी फटी जींस आदि पहनकर आना वर्जित हैं। अगर इस तरह के कपड़े कोई पहनकर आता है तो वह मंदिर के बाहर से ही दर्शन कर सहयोग करें।

पढ़ें :- Haryana Assembly Elections 2024 : कालका से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर फायरिंग, समर्थक को लगी 2 गोली, PGI रेफर

कई मंदिरों में ड्रेस कोड को लेकर पहले ही नोटिस लगाई जा चुकी है

आपको बता दें इससे पहले कई राज्यों के मंदिरों तीर्थस्थलों पर इस तरह के कपड़े पहनकर प्रवेश प्रतिबंधित है। जिसमें उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र और दिल्ली के कई मंदिरों में ड्रेस कोड (Dress Code)  को लेकर पहले ही नोटिस लगाई जा चुकी है। इन मंदिरों में भी किसी भी प्रकार के अमर्यादित कपड़े पहनकर मंदिर आने पर प्रतिबंध है।

Advertisement