Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नोएडा फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर जारी, जल्द लगेंगे विकास के पंख

नोएडा फिल्म सिटी का ग्लोबल टेंडर जारी, जल्द लगेंगे विकास के पंख

By संतोष सिंह 
Updated Date

नोएडा। यमुना एक्सप्रेस वे (Yamuna Expressway) बनाने वाली फिल्म सिटी प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है। इस प्रोजेक्टर को तेजी देने के लिए यमुना प्राधिकरण की ओर से काम तेज हो गया है। प्राधिकरण ने टेंडर और एग्रीमेंट में कई बदलाव के साथ फिर से ग्लोबल टेंडर जारी कर दिया है। इस प्रोजेक्ट को एक हजार एकड़ में 7200 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जायेगा। फिल्म सिटी को पीपीपी मॉडल पर विकसित करने की तैयारी है। संभावना है कि अगले वर्ष के प्रथम माह में विकास करने वाली कंपनी का चयन हो जाये।

पढ़ें :- Breaking News : रायबरेली से प्रियंका गांधी वाड्रा और अमेठी से राहुल गांधी लड़ेंगे चुनाव

कई बदलाव के साथ जारी किया गया टेंटर और एग्रीमेंट

यमुना प्राधिकारण ने फिल्म सिटी निर्माण के लिए ग्लोबल टेंडर चेन्नई,अहमदाबाद, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली सहित विदेशो में अमेरिका, ब्रिटेन, सिंगापुर सहित कई देशों में जारी किया है। पहले निकाले गये टेंडर में कंपनी की लीज को 40 साल रखा गया था, मगर अब नये बदलाव के साथ निर्माणकर्ता कंपनी की लीज 60 साल कर दी गई है, साथ ही इसे 30 साल बढ़ाया जा सकेगा।

पिछले वर्ष भी जारी हुआ था टेंडर

प्रदेश सरकार ने यमुना प्राधिकरण के सेक्टर-21 में फिल्म सिटी निर्माण के लिए चुना था, क्योंकि यहां से जेवर अर्न्तराष्ट्रीय एयरपोर्ट, यमुना एक्सप्रेसवे की कनेक्टिविटी अच्छी है। प्राधिकरण ने फिल्म सिटी का टेंडर पिछले नवंबर को भी निकाला था। जून 2022 में यह टेंडर खोले गये थे, मगर कड़ी शर्तों  के कारण एक ही कंपनी ने टेंडर डाला था। जिसके बाद फिर से टेंडर की शर्तों में बदलाव करके फिर से टेंडर जारी किया गया है।

पढ़ें :- डीएम नेहा शर्मा ने मतदान प्रतिशत बढ़ाने की अनूठी पहल, 'मतदाता जागरूकता गीत मेरा गोण्डा, मेरी शान' लॉच

उत्तर भारत के कलाकारो के लिए भी बढ़ेगें मौके

पिछले कई सालो से फिल्म निर्माण के लिए उत्तर भारत के राज्यो में शुटिंग हुई है। इसके अलावा बहुत सी ऐसी सुपरहिट फिल्मे और ओटीटी पर रीलीज सीरीज है जिनमें उत्तर भारत की घटनाओं को पटकथा का आधार बनाया गया है। फिल्म निर्माताओं की पंसद बनाता जा रहा है। फिल्म सिटी निर्माण से कलाकारो के साथ साथ अन्य लाखो लोगो को भी इससे रोजगार मिलेगा और उत्तर भारत के कलाकारो के लिए ओर अधिक मौके बढ़ेगें।

ओटीटी सहित सभी प्लेटफार्म की होगी सुविधा

फिल्मो के साथ साथ आज के दौर में ओटीटी प्लेटफार्म के लिए बनाई जाने वाली सीरीज का भी काफी चलन बढ़ गया है। इसी को देखते हुए नोएडा फिल्म सिटी में बड़ी फिल्मो, टीवी धारावाहिक, विज्ञापन निर्माण, ओटीटी प्लेटफार्म सहित वीएफएक्स स्टूडियो आदि की सुविधा होगी।

पढ़ें :- पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा 'शोनार बांग्ला' का संकल्प करेगी पूरा, ये 'मोदी की गारंटी' है: सीएम योगी
Advertisement