Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. छठे चरण के लिए नामांकन शुरू; आज राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी दाखिल करेंगे पर्चा

छठे चरण के लिए नामांकन शुरू; आज राजनाथ सिंह और स्मृति ईरानी दाखिल करेंगे पर्चा

By Abhimanyu 
Updated Date

Loksabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव के छठे चरण में सुल्तानपुर, आजमगढ़, इलाहाबाद समेत यूपी की 14 लोकसभा सीटों पर सोमवार 29 अप्रैल से नामांकन (Nomination filed) शुरु होंगे। इसके अलावा गैंसड़ी विधानसभा उपचुनाव के लिए सोमवार (29 अप्रैल) को निर्वाचन की अधिसूचना जारी होगी। इसके साथ ही इन निर्वाचन क्षेत्रों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। नामांकन पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे के मध्य होंगे। छठे चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि छह मई है। इसी बीच केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और केन्द्रीय मंत्री स्मृति सोमवार को नामांकन दाखिल करेंगे।

पढ़ें :- Indigo Crisis : राहुल गांधी की बातों पर सरकार ने गौर किया होता तो हवाई यात्रा करने वालों को इतनी तकलीफें न उठानी पड़ती

जानकारी के मुताबिक, आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) लखनऊ से नामांकन करेंगे। इसके पहले 10:10 बजे प्रदेश मुख्‍यालय से रोड शो करेंगे। इस दौरान यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ, उत्तराखण्ड के सीएम पुष्कर सिंह धामी , भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और  पूर्व उपमुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे। दूसरी तरफ अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी नामांकन करेंगी। भाजपा ने तीसरी बार स्मृति को यहां से उम्मीदवार बनाया है। सुबह करीब 10 बजे अपने आवास पर हवन पूजन करने के बाद भाजपा कार्यालय पहुंचेगी। जहां से वह रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच कर अपना नामांकन दाखिल करेंगी।

बता दें कि 20 मई को पांचवें चरण की सीटों पर मतदान होगा। पांचवें चरण में यूपी की मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग होगी। पांचवें चरण के लिए नामांकन भरने की अंतिम तिथि तीन मई निर्धारित है। नामांकन पत्रों की जांच चार मई को की जाएगी। छह मई को अपराह्न तीन बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे जबकि 20 मई को मतदान होगा।

 

पढ़ें :- IndiGo Crisis : एयरलाइंस की मनमानी पर ब्रेक, सरकार ने फिक्स किया हवाई किराया, 500 किमी के लिए 7500 रुपये, जानें टिकट की नई दरें
Advertisement