Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. North Korea Kim Jong Balloons : तानाशाह किम जोंग का गुब्बारा अभियान फिर शुरू , अंदर भरा है कूड़ा-कचरा

North Korea Kim Jong Balloons : तानाशाह किम जोंग का गुब्बारा अभियान फिर शुरू , अंदर भरा है कूड़ा-कचरा

By अनूप कुमार 
Updated Date

North Korea Kim Jong Balloons : उत्तर कोरिया का तानाशाह किम जोंग साउथ कोरिया  में अपना गुब्बारा अभियान फिर से शुरू कर दिया। खबरों के अनुसार, दक्षिण कोरिया में लगातार कचरे से भरे गुब्बारे छोड़े जा रहे हैं। उत्तर कोरिया की इस शरारत से दक्षिण कोरिया में गुस्सा है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने रविवार को उसकी ओर कचरे से भरे और गुब्बारे भेजे। इस तरह की हरकत का यह लगातार पांचवां दिन है।

पढ़ें :- 555वें प्रकाश पर्व पर श्री ननकाना साहिब जा रहे हिंदू श्रद्धालु की हत्या, लूटे साढ़े चार लाख रुपए

खबरों के अनुसार, ज्वाइंट चीफ ऑफ स्टाफ (जेसीएस) ने कहा कि उत्तर कोरिया ने शनिवार देर रात 200 गुब्बारे उड़ाने के कुछ ही घंटों बाद रविवार सुबह करीब 9 बजे अपना गुब्बारा अभियान फिर से शुरू कर दिया। जेसीएस ने कहा, ‘हमारे लोगों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता मानते हुए, सेना दृढ़ता और शांतिपूर्वक मैनुअल के अनुसार जवाब देगी।’

गुब्बारे छोड़े जाने के जवाब में, दक्षिण कोरिया की सेना 21 जुलाई से सीमा पर लाउडस्पीकरों के माध्यम से उत्तर कोरिया विरोधी प्रचार-प्रसार कर रही है। सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए उसने गुब्बारों को सीधे मार गिराने से परहेज किया है। जेसीएस ने कहा कि उत्तर कोरिया ने सुबह 9 बजे से तीन घंटे में लगभग 120 गुब्बारे लॉन्च किए।

Advertisement