Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. एशिया कप में हार्दिक या राहुल नहीं ये खिलाड़ी होगा भारत का उपकप्तान! इस तारीख को होगा टीम का ऐलान

एशिया कप में हार्दिक या राहुल नहीं ये खिलाड़ी होगा भारत का उपकप्तान! इस तारीख को होगा टीम का ऐलान

By Abhimanyu 
Updated Date

Asia Cup 2023: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) के शुरू होने में अब सिर्फ 10 दिन का वक्त रह गया है। लेकिन बीसीसीआई (BCCI) की ओर से अभी तक भारतीय टीम का ऐलान नहीं किया गया है। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि सोमवार यानी 21 अगस्त की दोपहर को नई दिल्ली में भारत की टीम चुनने के लिए अजीत अगरकर (Ajit Agarkar) की अध्यक्षता वाली सीनियर पुरुष चयन समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक होगी।

पढ़ें :- IND vs AUS: पहले दिन का खेल हुआ समाप्त, भारतीय गेंदबाजों के आगे पस्त हुए कंगारू बल्लेबाज

रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस बैठक में मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Head Coach Rahul Dravid) और कप्तान रोहित शर्मा (Captain Rohit Sharma) दोनों शामिल होंगे। इस दौरान द्रविड़ दिल्ली में मौजूद रहेंगे, जबकि कप्तान रोहित के मुंबई से वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने की संभावना है। इसके अलावा बैठक में राष्ट्रीय चयनकर्ता एसएस दास भी वर्चुअली शामिल होंगे, जो इस समय भारतीय टीम (Indian team) के साथ आयरलैंड में हैं। संभावना है कि तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को एशिया कप के लिए नया उप-कप्तान बनाया जाएगा।

बैठक में चयनकर्ताओं द्वारा केवल एशिया कप (Asia Cup 2023) के लिए टीम चुनने की संभावना है, लेकिन इस समूह के विश्व कप में भी खेलने की संभावना है। हालांकि विश्व कप के लिए टीम चुनने की आईसीसी की समय सीमा 5 सितंबर है। उम्मीद है कि बैठक के बाद भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अगरकर बैठक के बाद मीडिया से भी बात कर सकते हैं। यह देखना भी दिलचस्प होगा कि भारत के चयनकर्ता 15 या 17 सदस्यीय टीम चुनते हैं, क्योंकि एशिया कप के नियम 17 सदस्यीय टीम की अनुमति देते हैं।

Advertisement