Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. IPL
  3. किंग कोहली ने अपने अगले बड़े टारगेट का किया खुलासा, जानकर खुश हो जाएंगे फैंस

किंग कोहली ने अपने अगले बड़े टारगेट का किया खुलासा, जानकर खुश हो जाएंगे फैंस

By Abhimanyu 
Updated Date

Virat Kohli’s next big step: आईपीएल 2025 में दस फ्रेंचाइजी टीमों के बीच मैच खेले जा रहे हैं। इस सीजन रॉयल्स चैलेंजर्स बेंगलुरु ने शानदार शुरुआत की है, जिसके बाद फैंस की उम्मीद जगी है कि आरसीबी की टीम इस बार लीग का खिताब जीत सकती है। दरअसल, आईपीएल का 18वां सीजन खेला जा रहा है और आरसीबी की टीम अभी तक खिताब नहीं जीत पायी है। भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली पहले सीजन से आरसीबी का हिस्सा हैं। वहीं, आईपीएल के बीच कोहली ने फैंस को अपने अगले बड़े कदम की जानकारी दी है।

पढ़ें :- LSG vs GT Pitch Report: लखनऊ बनाम गुजरात मैच में कौन किस पर पड़ेगा भारी? जानिए इकाना की पिच रिपोर्ट

दरअसल, सोशल मीडिया पर किसी कार्यक्रम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें किंग कोहली से उनके अगले बड़े कदम के बारे में सवाल किया जाता है। जिसका जवाब जानकर फैंस को काफी खुशी होगी। एक इवेंट के दौरान जब कोहली से पूछा गया- वर्तमान को देखते हुए, क्या आप अगले बड़े कदम के बारे में कोई संकेत दे सकते हैं? इस पर उन्होंने कहा, “अगला बड़ा कदम? मुझे नहीं पता। शायद अगला वर्ल्ड कप 2027 जीतने की कोशिश करें।” उनके इस जवाब से साफ हो गया कि अगले कुछ और सालों तो फैंस विराट कोहली को रन बनाते हुए देखेंगे। अब उनकी नजर साल 2027 के वनडे वर्ल्ड कप को जीतने पर है।

गौरतलब है कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 फाइनल से कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि फाइनल के बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली वनडे से संन्यास ले सकते हैं। जैसा- उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप को जीतने के बाद किया था। हालांकि, न्यूजीलैंड को फाइनल में हराने के बाद भारतीय टीम के दोनों दिग्गज प्लेयर्स ने ऐसा कुछ नहीं किया। प्रेस कॉन्‍फेंस के लिए आए रोहित शर्मा ने साफ कर दिया था कि मैं अभी कहीं नहीं जाने वाला।

Advertisement